रेहटी क्षेत्र में हो रही किसानों की दुधारू पशु भैसों की लगातार चोरी की घटनाओं रेहटी पुलिस के लिये चुनोती बनी हुई थी रेहटी क्षेत्र से करीब 11 भैसों की चोरी हुई है इसी घटना में रेहटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है भेंस चोर गिरोह तक पहुची है 3 / 7/21 को मालिबायॉ के एक स्कूल के पीछे कुछ लोग इकट्ठा हो कर पेट्रोल पंप डकैती डालने की योजना बनाने की सूचना मिली पुलिस ने टीम बना कर घेरा बंदी की ओर आरोपियों को गिरफ्तार किया जब आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई तो रेहटी क्षेत्र की भैस चोरी कर बेचना बतया आरोपियों से देशी कट्टा, छुरा, लोहे की रॉड, को जप्त किया साथ ही भेंस चोरी में आरोपियों के पास से 270000 रु एक पीकअप बाहन, एक टाटा मैजिक,एक मोटरसाइकिल सहित कुल मशरूका 1090000 रु का जप्त कुल 9 आरोपियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाएगा।पुलिसअधीक्षक सीहोर ने रेहटी पुलिस की सराहनीय कार्य कब लिये इनाम देने की घोषणा की ।