1 ठगी में वांटेड बीजेपी जनपद सदस्य तीन साल बाद गिरफ्तार हुआ। आरोपी पर अपने ही ममेरे भाई से ठगी का आरोप था। उसने रेत कारोबार में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 32 लाख रुपए ठग लिए थे। आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 6 हजार रुपए का इनाम घोषित था। बुधवार रात को आरोपी नाटकीय अंदाज में खुद ही थाने पहुंचा, तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। सिवनी के धूमा निवासी राहुल शिवहरे के खिलाफ आरोप है कि उसने जबलपुर के केंट क्षेत्र निवासी ममेरे भाई पिंटू चैकसे से 2018 में 32 लाख रुपए ठग लिए। इस मामले में पिंटू चैकसे ने केंट थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया। 2 हाईकोर्ट ने संस्कारधानी के पर्यावरण को संरक्षित रखने की दिशा में अहम आदेश पारित किया। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने डुमना नेचर पार्क के इर्दगिर्द खंदारी जलाशय के जलग्रहण क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। कोर्ट ने डुमना एयरपोर्ट विस्तारीकरण कार्य को आदेश से छूट देते हुए जबलपुर संभागायुक्त व कलेक्टर को इस आदेश का परिपालन करने का जिम्मा सौंपा। अगली सुनवाई दो अगस्त को होगी। 3 मध्यप्रदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवक कांग्रेस ने आज से साइकिल यात्रा का आगाज किया जो 6 जिलो से होती हुई सीधी जाकर सम्पन्न होगी, हालांकि युवा कांग्रेस की शुरुआत में ही खटाई पड़ गई, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के जबलपुर दौरे का हवाला देते हुए पुलिस ने युवक कांग्रेस को साइकिल यात्रा को अनुमति नही दी हालांकि बाद में विधायक विनय सक्सेना ने एसपी से बात की तब जाकर 10 युवा कांग्रेस नेता साइकिल से सीधी के लिए रवाना हुए..... 4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 15 केबिनेट और 28 राज्य मंत्रियों शामिल किये हंै। मध्यप्रदेश से ज्योरादित्यराज सिंधिया को केंद्रीय मंत्री मंडल में जगह मिलने के बाद सिंधिया खेमे में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। जबलपुर में सिंधिया के समर्थको ने माधवराज सिंधिया की प्रतिमा के पास एकत्रित होकर मिठाइयां बांटी और जश्न मनाया। सिंधिया समर्थको ने सिंधिया को मंत्री मंडल में जगह देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद् दिया बाइट -अरविन्द पाठक -प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा 5 आयुध निर्माणियों के निगमीकरण एवं आवश्यक रक्षा सेवा अध्यादेश 2021 का मामला भले ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, लेकिन यूनियनों ने अभी आंदोलन की राह नहीं छोड़ी है। आज सुरक्षा संस्थानों में कार्यरत तीनों प्रमुख फेडरेशनों के आव्हान पर देश में निगमीकरण एवं आवश्यक रक्षा सेवा अध्यादेश 2021 के खिलाफ काला दिवस मनाया गया। इसी क्रम में जबलपुर में स्थित आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में सुबह गेट नंबर 7 में तीनों फेडरेशनों से संबंद्ध यूनियनों के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को काला बैच लगाए। वहीं नारेबाजी करते हुए काले झंडे लहराकर केंद्र सरकार के निर्णय का विरोध दर्ज कराया गया। इस तरह ग्रे आयरन फाउंडरी (जीआईएफ) में भी नारेबाजी की गई। 6 बीते करीब एक सप्ताह से सूखे की मार ङोल रहे शहरवासियों के लिए आज सुबह कुछ राहत लेकर आई। आसमान पर छाए काले घने बादलों ने करीब आधा घंटा तक झमाझम पानी बरसाया। सुबह हुई बारिश से सूखे से आंशिक राहत तो मिली, किंतु उमस भरी तीखी गर्मी अभी भी बरकरार है। उधर मौसम विदों ने इसे मानसूनी स्पैल बता रहे हैं। उनके अनुसार जबलपुर सहित पूर्वी मप्र में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। इसके असर से अगले दो-तीन दिन अच्छी बारिश की संभावना है। आज सुबह 15.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। 7 आजादी के बाद भी इतने सालों से विद्यार्थियों को जो शिक्षा दी जा रही है वो अंग्रेजों द्वारा शुरू की गई शिक्षा प्रणाली पर ही आधारित है। नई शिक्षा नीति के आधार पर पुरानी नीति में निरंतर सुधार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक प्रयास यह है कि देश के वास्तविक इतिहास के साथ जो फेरबदल कर उसे शिक्षा में शामिल किया गया है उसे बदलने का चल रहा है। इस दिशा में राज्य सभा सचिवालय द्वारा देश के नागरिकों से इतिहास में हुए वीरों व वीरांगनाओं के नामों के सुझाव मांगे जा रहे हैं। यह ऐसे वीरों व वीरांगनाओं के नाम होंगे जो अपनी वीरता के लिए आज तक जाने जाते हैं पर इतिहास में उनका कहीं कोई वर्णन नहीं हैं। स्कूली शिक्षा में तो इनके बारे में विद्यार्थियों को कभी पढ़ाया ही नहीं जाता। शहर के इतिहासविद डॉ. आनंद सिंह राणा ने बताया कि जबलपुर से संबंधित वीरांगना रानी दुर्गावती और रानी अवंती बाई के नामों को शिक्षा में शामिल किया जाना चाहिए। 8 अब स्वच्छता से ही हमारी पहचान बनेगी, शहर का कोई भी क्षेत्र हो वहाँ व्यापक सफाई कार्य होना चाहिए। आज देश और दुनिया में उन्हीं शहरों या स्थानों को महत्व दिया जा रहा है जहाँ बेहतर साफ-सफाई रहती है। यही कारण है कि अब हमें और अधिक ध्यान देने की जरूरत है। शहर को न केवल स्वच्छ बनाना है बल्कि सुंदर भी बनाना है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाए और इसी दौरान लोगों को समय पर कर जमा करने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि शहर के विकास कार्य रुकें न। उपरोक्त निर्देश नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर ने शहर के निरीक्षण अवसर पर दिए..उन्होने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे किसी भी क्षेत्र में कचरा एकत्र न होने दें। 9 मादक पदार्थों और अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर छेड़ी गई मुहिम के तहत बरेला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी जिसमें पुलिस ने नरसिंह मंदिर तिराहा, बरेला बायपास में मण्डला की ओर से जबलपुर की ओर आ रही एक बुलेरो वाहन से बड़ी मात्रा में गांजा के खेप बरामद की है जिन्हें तस्कर शातिराना अंदाज में केबिन की छत में छिपाकर रखा था।