एमयू बना विवादों का अड्डा जबलपुर का आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय लापरवाही और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। इस विश्वविद्यालय से प्रदेश के 500 कॉलेजों के 90 हजार से ज्यादा छात्र सम्बद्ध हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की समस्याओं और यूनिवर्सिटी में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर उग्र आंदोलन किया है। 50 से ज्यादा छात्र कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए यूनिवर्सिटी पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कुलपति कक्ष में घुसने की कोशिश भी की। छात्र नेताओं का कहना है कि यूनिवर्सिटी में न तो पीने का पानी है और न ही समुचित बैठक व्यवस्था, इसके अलावा परीक्षा देने और रिजल्ट लेने के लिए आने वाले छात्रों को रुकने के लिए भी कोई स्थान नहीं हैं कमीशन के चक्कर में छात्रों को कई कई दिनों तक भटकाया जाता है। दूसरे जिलों से आने वाले छात्र छात्राएं यहां आकर भटकते रहते हैं। प्रदर्शन के दौरान मार्कशीट लेने के लिए आई एक छात्रा परेशान होकर रोने लगी। छात्रा का कहना है कि वह एक पेपर दे चुकी है लेकिन दूसरे पेपर के लिए साइट ओपन ही नहीं हो रही। वह छिंदवाड़ा में पढ़ती है और वहां से कॉलेज वालों ने यहां भेज दिया और अब यहां न सर्टिफिकेट नहीं दिया गया और कहा जा रहा है कि कॉलेज में संपर्क करो। आबकारी विभाग की जिले में अवैध शराब को लेकर लगातार तबातोड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने कच्ची शराब सहित 12 महिलाओ पर मामला,,दर्ज किया ...आबकारी विभाग के थाना प्रभारी ने कार्यवाही में प्लास्टिक के डिब्बो,एवँ ड्रमों में लगभग 2300 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 35 लीटर कच्ची शराब जब्त करते हुए 13 आरोपी महिलाओ के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया। बाइट-घँसु लाल मरावी-थाना प्रभारी आबकारी जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय युवक में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दरहाई इलाके में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। परिजनों का कहना है कि अभिषेक जैन नाम का यह युवक अपनी ससुराल से पत्नी को घर लाने गया था।जैसे ही वह वापस आया उसने आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता ने बताया कि बॉडी पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी बाइट अनिल गुप्ता थाना प्रभारी कोतवाली रांझाी थान पुलिस के द्वारा दो शातिर वाहनचोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये चोरों से चोरी गये वाहन जब्त किये गये हैं। एएसआई राजेश मिश्रा ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी,वही गुरुवार सुबह 11 बजेसूचना मिली कि विश्वकर्मा मोहल्ले में रहने वाला आकाश कालूनके, और विक्की खजूर दो स्प्लेंडर मोटर साइकिल बेचने की फिराक में है जहा सूचना पर कार्यवाही हेतु बताई गई जगह पर दबिश दी गयी ,,जहा घेराबन्दी करते हुए विश्वकर्मा मोहल्ले में रहने वाले विक्की और अकासरू को गिरिफत्तार करते हुए उनके पास से चुराई हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में कैंट विधायक अशोक ईश्वदास रोहाणी ने उपनगरीय क्षेत्र रांझी भगत सिंह मंडल स्थित मीसाबंदी लक्ष्मी प्रसाद रजक सम्मान किया कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी का कहना है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 19 महीने तक जनसंघ के अनेकों कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया था और आपातकाल घोषित कर दिया गया था उनके ऊपर कई तरह से अत्याचार तत्कालीन सरकार द्वारा किए गए थे जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी 25 जून को काले दिवस के रूप में मनाती चली आ रही है और मीसा बंदियों का सम्मान किया जा गया। बाइट अशोक रोहाणी कैंट विधानसभा विधायक 10 सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन कर रही नेताजी सुभाष चंद्र मेडिल कॉलेज की नर्सों ने अब आर-पार की लड़ाई का मूड बनाया है। बीते कई दिनों से अनशन कर रही नर्सों की मांगों पर किसी भी जनप्रतिनिधि या फिर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद अब 30 जून को नर्से एसोसिएशन ने पूरे प्रदेश में काम बंद हड़ताल का ऐलान किया है। नर्स एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष हर्षा सोलंकी ने बताया कि 28 जून को प्रदेश भर में सामूहिक हड़ताल होगी इसके बाद 29 जून को काम पर लौटेंगे इसके बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 30 जून को काम बंद हड़ताल पर नर्स चली जाएगी। करमचंद चैक स्थित विजन पैलेस होटल में युवक की लाश मिलने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। इसी बीच आज सुबह मृतक के परिजन होटल पहुंचे और उन्होंने युवक की आत्महत्या पर अशंका व्यक्त की। इधर पुलिस जांच कर रही है कि युवक नाम बदलकर होटल में क्यों रूका था। आगा चैक स्थित लाइफ मेडीसिटी अस्पताल में 4 पार्टनरों के पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया है। पार्टनरशिप विवाद की खबरें उस वक्त सामने आई जब पूरा मामला थाना पहुंचा। जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बीते दिन अस्पताल में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब एक डॉक्टर पार्टनर के केबिन में ताला झड़ दिया गया है। डॉक्टर मुकेश श्रीवास्तव, डॉ. नरेंद्र अग्रवाल और दो अन्य डॉक्टरों ने मिलकर आगा चैक स्थित लाइफ मेडीसिटी स्पेशलिटी अस्पताल की नींव रखी थी। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में आज मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने साउथ ब्लॉक सभागार में छह नए जजों को वर्चुअल समारोह के जरिए शपथ दिलाई। 6 नए जजों की नियुक्ति के बाद अब हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई। हाईकोर्ट में लंबे समय से कुल स्वीकृत 53 पदों की संख्या में काफी कम जज थे। 23 पद अब भी रिक्त है। प्रशासनिक न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और सुजय पॉल सहित तीनों बेंच के सभी न्यायाधीश ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह से जुड़े।