क्षेत्रीय
ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता अभियान के तहत कचरा वाहन घर-घर से कचरा इकट्ठा करेगा। इसी को लेकर इछावर ब्लॉक के ग्राम पंचायत दिवडिया में बैट्री चलित हाइड्रोलिक कचरा वाहन मिला हैं। शुक्रवार को इछावर विधायक करणसिंह वर्मा द्वारा शुभारंभ किया गया। वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक करणसिंह वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत दिवडीया में कचरा वाहन का शुभारंभ किया हैं। जिससे ग्राम पंचायत में स्वच्छता रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक करणसिंह वर्मा, एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव,सरपंच राकेश वर्मा, सचिव रामचरण केलोदिया, ग्राम कोटवार पटवारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।