क्षेत्रीय
शुक्रवार को लोकतंत्र सेनानी संघ मध्य प्रदेश ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया पत्रकार वार्ता को संघ के प्रदेश अध्यक्ष तपन भौमिक ने संबोधित किया । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज ही के दिन 25 जून 1975 को भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रात 12:00 बजे देश में इमरजेंसी लगाई थी । उन्होंने देश में इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी । और आज पश्चिम बंगाल में भी ऐसे ही हालात हैं इसलिए लोकतंत्र सेनानी संघ ने यह निर्णय लिया है कि sangh प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेगा ।