Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jun-2021

1 सांसद नकुल नाथ के जन्म दिवस पर राजीव भवन में जिला कांग्रेस द्वारा धर्म गुरुओं का सम्मान करते हुए जन्मदिवस सेवा भाव के रूप में मनाया गया,साथ ही जगह जगह फल वितरण,वृक्षारोपण,राशन किट वितरण,ब्लड डोनेशन केम्प, सहित विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी,जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे पंकज शुक्ला शहर कांग्रेस अध्यक्ष सेवा दल प्रमुख सही सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित थे... 2 सातवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर टीकाकरण माह अभियान में आज अलग-अलग केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया,जंहा 25000 लोगो के वेक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था, जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां युद्ध स्तर पर की गई थी,इसी क्रम में पीजी कॉलेज में वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू कलेक्टर सौरव सुमन एसपी विवेक अग्रवाल एडिशनल एसपी संजीव सिंह की उपस्तिथि में हुआ।साथ ही वेक्सीनेशन को लेकर लोगो मे काफी उत्साह दिखाई दिया। 3 अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कलेक्टर सौरभ सुमन ने अपने पूरे परिवार के साथ योगाभ्यास किया गया,उन्हीने बताया कि उनके द्वारा रोज़ ही योग और ध्यान किया जाता है जिससे उन्हें ऊर्जा मिलती है,साथ ही सभी से नित्य योग करने की अपील भी की। 4 आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार 1 संक्रमित मिला है और 3 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ हुए है।साथ ही 18 व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।वही स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार किसी की भी संक्रमण से मृत्यु नही हुई है। हालांकि 1संदिग्घ का अन्तिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल से किया गया है। 5 सांसद नकुल नाथ के जन्म दिवस पर कांग्रेस भवन में कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा साड़ी वितरण की गई साथ ही एक व्यक्ति को नकद आर्थिक राशि प्रदान की गई, 6 सांसद नकुल नाथ के जन्मदिवस पर कांग्रेस भवन में ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे कोंग्रेसजनो ने रक्तदान किया। 7 जिले के कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को नकुल नाथ के जन्म दिवस पर दिल्ली पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करते हुए नकुल नाथ को जन्म दिवस की बधाई दी है,इस दौरान सोसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्णा विधायक निलेश उइके, जुनारदेव विधायक सुनील उईके, परासिया विधायक सोहन वाल्मीक, चौरई विधायक सुजीत चौधरी आदि उपस्थित थे,इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ में जिले के विधायकों की कोरोना संक्रमन की तीसरी लहर, कोविड-टीकाकरण आदि विषयो को लेकर चर्चा की। 8 कांग्रेस युवा सांथियों और माहोरे कलार समाज के संयुक्त तत्वाधान मे सांसद नकुलनाथ के जन्मदिनवस पर वार्ड 35, सर्रा, ईमलीखेड़ा ,थुनिया भांड मे ज़रुरतमन्दों को राशन किट का वितरण किया गया। इस दौरान सभी ने सांसद को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की। लोगों से सांसद के उज्जवल भविष्य और दीर्घायु होने की कामना का आग्रह किया गया। इस मौके पर राकेश माहोरे, ठा. विश्वेन्द्र सिंह बैस, अतीक खान, आरिफ ठाकुर, अजय माहोरे, मिथुन माहोरे, और अन्य साथियों का सहयोग रहा। 9 चौरई तहसील के समसवाड़ा के शासकीय हाई स्कूल में चल रहे वैक्सीनेशन शिविर का कलेक्टर सौरभ सुमन एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण किए गया। 10 कलचुरी शक्ति महिला मंडल छिंदवाड़ा द्वारा विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में योग किया गया एवं कोआपरेटिव बैंक कॉलोनी मै स्थित मन्दिर प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर कलचुरी शक्ति महिला मंडल की जिलाध्यक्ष चित्रा चौकसे, साधना सूर्यवंशी, तेजस्वनी सूर्यवंशी,शशि सूर्यवंशी,नमिता उपस्थित थी। 11 सौसर में सांसद नकुलनाथ का जन्म दिवस जनसेवा दिवस के रुप में मनाया गया है, विधायक विजय चौरे,नपा अध्यक्ष लक्मन चाके,भागवतराव महाजन,विजय चौधरी जिला कांग्रेस कमेटी अनिल ठाकरे,सोपान कोहले के मार्गदर्शन में नगर के बेलगांव चमत्कारिक हनुमान मंदिर में सांसद की लंबी उमर और स्वस्थ जीवन को लेकर अभिषेक हवन, वृक्षारोपण किया गया,वही नगर पालिका परिषद सौसर के द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल ओर,कांग्रेस कार्यालय के सम्मुख मिष्ठान वितरण, के अलावा युवा नेता सोपान कोहले के द्वारा जन्मदिवस पर बोडखे मंगल कार्यालय में जन्म दिवस समारोह मनाया गया है,साथ ही ग्राम रिधोरा में वृक्षारोपण एवं ग्राम पंचायत घोगरा में जरूरतमंद लोगों को जीवन उपयोगी सामग्री,कपड़े, राशन का वितरण किया गया है, 12 जुन्नारदेव के शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्रो में आज 21जून से 30जून 2021 तक कोविड़ टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ किया गया |इस महाअभियान की पूर्व तैयारी के लिए एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे ने सभी विकास खंड स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान को जन अभियान बना दिया |जिसके चलते आज शासकीय नंदलाल सूद स्कूल टीकाकरण केंद्र में अत्यधिक भीड़ नजर आई |जिसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल का सहारा लेना पड़ा | महा अभियान की सफलता के लिए महिला बाल विकास अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले, कॉलेज के प्रोफेसर आर डी वाडीवा बीएमओ डॉक्टर रंजन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं नगर पालिका प्रशासन की सक्रिय भूमिका रही 13 गायत्री जयंती पर्व इस वर्ष ऑनलाइन मनाया गया । गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के लाइव प्रसारण के साथ गायत्री यज्ञ किया | सायं को गायत्री शक्तिपीठ सौंसर में होने वाले दीप यज्ञ में मोहगांव हवेली के छात्र मयंक गोपाल वंजारी के तकनीकी सहयोग से जियो मीट एवं फेसबुक लाइव के वर्चुअल लाइव प्रसारण हुआ । इस अवसर पर अपने प्रवचन में प्रो. नरेन्द्र हिंगवे ने गायत्री महामंत्र, महायज्ञ एवं दीप यज्ञ की महत्व बताया | उन्होंने कहा कि हम भारतीय संस्कृति से विमुख होने के कारण आज हमें कोरोना वायरस जैसी नित नई बिमारियों का परिदृश्य देखना पड़ रहा हैं। अंत में गायत्री ट्रस्ट सौंसर के मुख्य प्रबंधन ट्रस्टी किशोर किनकर नें सभी सहयोगियों तथा दूरस्थ ग्रामों से ऑनलाइन जुड़े परिजनों का आभार व्यक्त किया। 14 ब्लाक कांग्रेस जुन्नारदेव एवं अनुसांगिक संगठनों के द्वारा सांसद नकुलनाथ का जन्मदिन पूजन, प्रार्थना, वृक्षारोपण, एवं कंबल वितरण कर सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। सर्व प्रथम प्रातः 9 बजे नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू एवं रमेश साहू के द्वारा गायत्री मंदिर में महामृत्युंजय जाप के साथ हवन पूजन किया गया। प्रातः 10 बजे राम मंदिर में सेवादल के द्वारा पूजन अर्चन कर प्रार्थना की गई। इस अवसर पर ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, रमेश साहू, आलोक मुखर्जी, सुधीर लदरे, उपेंद्र शर्मा, , लता भमोरे, अजय साहू सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे 15 दमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन महा अभियान का प्रात:10बजे शुभारंभ किया गया,जिसमें महिला पुरुष व बुजुर्ग एवं नौजवान हर वर्ग के लोग टीकाकरण लगवाने के लिए लाइन में खड़े रहे|भीड़ बढ़ने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने पुलिस अपनी भूमिका निभाई | नायब तहसीलदार पूर्णिमा खण्डाइत एवं सीएमओ डीपी खांडेकर नपाध्यक्ष सुभाष गुलबाके विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर एवं मनोज दवण्डे उपस्थित थे |वहीं एसडीएम मधुवन्तराव धुर्वे, एसडीओपी एसके सिंह ने भी टीकाकरण केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। 16 सांतवे विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार एवं म.प्र. सरकार के द्वारा दी गई थीम.. बी विथ योगा, बी एट होम थीम पर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार ,जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग छिन्दवाड़ा के द्वारा वर्चुअल योग गूगल मीट लिंक ,दूरदर्शन, यूट्यूब, फ़ेसबुक, वेबकास्ट आदि लिंक के माध्यम से जिला पंचायत सी ई ओ श्री गजेंद्र सिंग नागेश की अध्यक्षता में जिले के समस्त अधिकारी ,कर्मचारियों एवं सामान्यजन द्वारा किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहित सूर्यवंशी एवं आयुष विभाग के डॉ नितिन टेकरे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी का विशेष सहयोग रहा। 17 वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक महकमे के अधिकारी-कर्मचारी नित्य नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित कर रहे हैं। बिछुआ नगर में सोमवार की सुबह करीब 8:00 बजे से कोरोना टीकाकरण महाअभियान हेतु नगरवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य शिक्षा विभाग के बिछुआ संकुल केंद्र के शिक्षकों ने मृदा परीक्षण केंद्र स्थित वैक्सीनेशन सेंटर से जन जागरूकता रैली निकालकर नगरवासियों को जागरूक किया। रैली में प्राचार्य उमेश कुमार सातनकर, सुषमा जैन, सुरेश बरखे सहित संकुल केन्द्र के अंतर्गत आने वाली सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी, के शिक्षकों व स्टाफ कर्मियों ने अपनी सहभागिता देकर नगर में भ्रमण कर स्लोगनों के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया।  19 7 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर भारत सरकार व मध्यप्रदेश शासन के आयुष विभाग के निर्देशन में बिछुआ नगर के ब्लाक कालोनी दशहरा मैदान में सुबह 6:30 बजे से योगा प्रोटोकॉल के अनुरूप योगाभ्यास किया गया। योग प्रशिक्षकों ने योग को दैनिक दिनचर्या में अपनाते हुए स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान आयुष विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, एनएसएस स्वयंसेवक उमेश साहू मौजूद थे।