बालाघाट में वैक्सानेशन को लेकर उत्सव सा नजारा मंत्री कांवरे ने बाईक रैली में शामिल होकर दिया वैक्सीनेशन का संदेश बालाघाट में दिखा वैक्सानेशन को लेकर उत्सव सा नजारा एडीजी पी व्यंकटेश्वर राव ने किया टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण 1 कोविड वैक्सीन टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे आज बाईक रैली में शामिल हुए और कोसमी से बगदरा नवेगांव एवं लिंगा की गलियों में घूमकर आम जन को कोविड वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया। उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और टीका लगवाने आये लोगों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने टीका लगवाने आये लोगों से कहा कि इस टीके से डरने की कोई जरूरत नहीं है। टीका लगवाने से किसी की मृत्यु नहीं होती है। मैं स्वयं कोविड वैक्सीन का टीका लगवा चुका है ... 2 21 जून को कोरोना से बचाव को लेकर किये गये वेक्सीनेशन महा अभियान में केन्द्रो में वेक्सीनेशन का नजारा किसी चुनाव की तरह नजर आया। मतदान की तरह लोगों ने उत्साह दिखाते हुए 18 साल से उपर और 45 साल से उपर के लोग वेक्सीनेशन केन्द्र पहुंचे और मतदान की तरह लाईनों में लगकर वेक्सीनेशन करवाया। गौरतलब है कि21 जून से 18 प्लस से सभी लोगों को फ्री वेक्सीनेशन की शुरूआत हो गई है। 3 मध्यप्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पी व्यंकटेश्वर राव, उप पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा ने भी आज कोविड वैक्सीन टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण कर टीकाकरण की व्यवस्थाओं को देखा और टीका लगवाने आये लोगों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कमला नेहरू महिला मंडल बालाघाट एवं सरेखा स्थित टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीकाकरण कार्य को देखा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय एवं डॉ अंकित असाटी भी उपस्थित थे। 4 बिरसा में जन अभियान परिषद के द्वारा वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है अंतर्गत 21 तारीख से प्रारंभ हो रहा है महा वैक्सीनेशन अभियान के लिए लोगों को वैक्सिंग लगवाने के हेतु प्रेरित करने के लिए जन अभियान परिषद ने प्रस्फुटन समिति बिरसा के साथ मिलकर जागरण अभियान चलाया जिसमें रैली निकाली गई एवं सभी कार्यकर्ताओं और वॉलिंटियर को कल से गांव गांव में लोगों को जागृति कर वैक्सिंग लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है 5 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर 6 मप्र एनसीसी स्वतंत्र कम्पनी के लेफटिंनेट कर्नर एम रवि चंद्रन के निर्देशन पर सेकेंड एनसीसी आफिसर कंचन महाजन के द्वारा कोविड के प्रोट्रोकाल का पालन करते हुृए अपने अपने घरो पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया साथ ही एनसीसी छात्र छात्राओं के द्वारा भी घरो पर ही योगा किया। इस संबध में श्रीमती महाजन ने बताया कि संपूर्ण विश्व में प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। योग का उद्भव भारत से ही माना जाता है। भारत में योग का इतिहास लगभग 2000 वर्ष पुराना बताया गया है। भारत में स्वामी विवेकानंद ने योग की शुरुआत बहुत पहले कर दी थी। 6 तिरोड़ी-वर्तमान कोविड-१९ महामारी के चलते अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर रोग प्रतिशोधक क्षमता विकसित करने के लिए योग की महत्ता और भी अधिक हो गई है। योग और उसके महत्व को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए साल २०१५ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई थी। इसके बाद से हर साल २१ जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सातवां उत्सव भारत के साथ-साथ दुनिया भर के अधिकांश देशों में सोमवार को नई थीम-श्श्योग के साथ रहें, घर पर रहेंश्श् के तहत मनाया गया।इसी कड़ी में तिरोड़ी मॉयल मंगल भवन में कटंगी खंड शारीरिक प्रमुख अनिल पटले जी द्वारा योगाभ्यास करवाया गया 7 जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगोड़ी, गुनई मे वैक्सीेशन का विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। ग्राम पंचायत सिंगोड़ी, गुनई को बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में 18 के अधिक उम्र वाले120 और 45 साल से अधिक के 50 लोगो ने वैक्सीन लगवाई । 8 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बालाघाट जिले के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेशनल चैंपियनशिप मे नेशनल कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कराटे प्रशिक्षक संतोष पारधी के नेतृत्व में बालाघाट जिले के खिलाड़ी माया ठाकरे द्वारा एक कांस्य पदक अनिल सावनकर द्वारा एक कांस्य पदक साक्षी खैरकर द्वारा रजत पदक प्राप्त किया जिन्हें अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर जिला खेल कल्याण अधिकारी रविंद्र सिंह ठाकुर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया