1 शहर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदातों में इजाफा हो गया है। चोरी बढ़ती वारदातों को लेकर प्रदेश शासन की नीति के तहत जेल से रिहा किये अपराधी कोरेाना के लॉकडाउन के बाद बढ़ी भुखमरी और बेरोजगारी को दोषी माना जा रहा है। इस संबंध में युवक कांग्रेस के द्वारा माढ़ोताल थाने में थाना प्रभारी श्रीमती रीना पांडे शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा गया है। 2 योग दिवस 21 जून को शुरू हुए महाभियान में 60 से 80 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी है। 320 सेंटर्स में 8 पर को-वैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज लगाई जा रही है। वहीं 312 सेंटर्स पर 18 से अधिक के सभी लोगों को कोवीशील्ड के पहले व दूसरे डोज लगाए जा रहे हैं। हर सेंटर्स पर एक स्टार को कमान सौंपी गई है, जो लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेगा।जिले में आज 312 सेंटर्स पर कोवीशील्ड वैक्सीन ही लगवाने का विकल्प दिया गय। शहर में हर वार्ड में एक सेंटर्स बने हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर बने हैं। वैक्सीनेशन के महाभियान के लिए जिला प्रशासन ने आम चुनाव की तरह तैयारी की है। रविवार को ही प्रशिक्षण के बाद वैक्सीनेशन बूथ के लिए दल रवाना कर दिए थे। 3 भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित की गई एक पत्रकार वार्ता में मेडीकल विश्वविद्यालय गंभीर आरोप लगाये गये। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में एमयू पर आरोपों की झड़ी लगा दी। गौरतलब है कि वर्ष 2017 से एमयू में खर्च और आय का अॅाडिट ही नहीं कराया गया है। वर्तमान में करीब अस्सी लाख रूपये का भुगतान एमयू में बजट की स्वीकृति के बगैर ही किया जा चुका है। इसके अलावा पत्रकारवार्ता में और भी गंभीर आरोप लगाये गये। 4 खमारिया थाना क्षेत्र सैनिक सोसाइटी प्रियदर्शनी कॉलोनी में पानी का पाइप लगाने पर पडोसी युवक ने धारधार हथियार से अपने पड़ोसी पर हमला किया । जानकारी अनुसार रविवार को खमारिया थाने पहुँचे सैनिक सोसाइटी प्रियदेशनी कॉलोनी से घायल हुए जगदीश बैगा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 5 विश्व प्रसिद्ध नर्मदा तट के धुआंधार जल प्रपात के पास सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जबलपुर में योग का आयोजन किया गया। भेड़ाघाट के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में योग साधकों के बीच लोगों ने योगाभ्यास किया। आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भेड़ाघाट सहित देशभर के 75 धरोहर स्थलों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का आयोजन किया गया। 6 थाना तिलवारा अंतर्गत एक दो वर्षीय बच्चे की छत पर रखी हुई सिन्टेक्स की टंकी में डूबने से मौत हो गयी। दोनों भाई घर में खेल रहे थे। जब बड़ा भाई किराने की दुकान में बिस्किट लेने गया था, उसी वक्त छोटा भाई टंकी में गिर गया और तडफऩे लगा। जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को तत्काल मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया। जहां उपचार के दौरान देर रात चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। 7 एल्गिन अस्पताल में आज सुबह-सुबह जुड़वा बच्चों की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। परिजनों का कहना था कि बच्चों के इलाज में लापरवाही की गई इसलिए उनकी मौत हुई। इसकी जानकारी जब मध्य मोर्चा पदाधिकारियों को लगी तो उन्होंने अस्पताल जाकर विरोध प्रदर्शन किया। मध्य मोर्चा पदाधिकारियों का कहना था कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चों की जान गई है। इस पूरे मामले की जांच कराने के लिए कलेक्टर से मांग की जाएगी। 8 शहर में चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब सीजे बंगले के सामने भी चोर, वारदातों को अंजाम देने में पीछे नहीं हट रहे है। हालिया मामला सिविल लाइन का है। जहां, एक मकान का ताला तोड़कर चोर वारदात कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि सीजे बंगले के सामने रहने वाले पेशे से खेती-किसानी और मछली पालन करने वाले चंद्रवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है