छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का आज जन्मदिन है। कोरोना के चलते उन्होंने लोगो से अपना जन्मदिन सादगी से मनाने की अपील की है। इसके साथ ही प्रदेश से कांग्रेस के एकमात्र सांसद नकुल नाथ ने 17 जून को अपने अपने कार्यकाल के सफलतम दो साल भी पूरे कर लिए है। सत्ता में न होते हुए भी नकुल नाथ द्वारा कोरोना काल में किये गए कार्य छिंदवाड़ा जिले में ही नही बल्कि देश मे जनसेवा की मिसाल बन गए है। पिछले एक साल से नकुल नाथ कोरोना के इस महासंकट में जिलेवासियों की भरपूर मदद कर रहे है। कोरोना की पहली लहर में उन्होंने जरुरतमंदो तक मास्क सेनिटाइजर और राशन जैसी हर संभव मदद पहुंचाई थी। कोरोना की दूसरी लहार छिंदवाड़ा में काल बनकर आयी थी l लेकिन नकुल नाथ ने आपदा की इस घडी जिलेवासियों को धैर्य दिलाते हुए ऑक्सीजन, वेड, इजेक्शन, दवाई से लेकर वेंटिलेटर तक का इंतजाम किया। नाथ परिवार ने महेंद्र नाथ की स्मृति में मरीजों की सुविधा के लिए MRI भी प्रदान की है। सांसद नकुलनाथ के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के प्रयासों से शुरू हुए मेडिकल कॉलेज संकट की घडी में मील का पत्थर साबित हुआ है। नकुल 21 Jun 1974 को जन्मे नकुल नाथ ने बोस्टन के बे स्टेट कॉलेज से बिजनेस में स्नातक किया है। नकुल नाथ का काम करने का तरीका अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से ही मिलता जुलता है। उनके बोलने का स्टाइल भी पिता जैसा है। अपने 2 साल के छोटे से कार्यकाल में उन्होंने छिंदवाड़ा की जनता को कई सौगाते दी है। नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा को मेडिकल और एज्युकेशन हब के रूप में विकसित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। सांसद नकुल नाथ ने शुरूआती एक साल में अपनी सांसद निधि से जिले में कई विकास कार्य कराये । सांसद निधि के उपयोग में प्रदेश के साथ ही देश में उनकी सराहना हुई है।