सागर शहर के रविशंकर वार्ड की आंगनवाड़ी सहायिका स्वर्गीय विमला साहू अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कॉरोना की दूसरी लहर में संक्रमित हो गई थी जिनका बीएमसी में इलाज के दौरान निधन हो गया था.. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है जब इस मामले की जानकारी विधायक शैलेंद्र जैन को लगी तब उन्होंने परिजनों से संपर्क किया परिजनों द्वारा विधायक जैन से इनकी पुत्रवधू गीता साहू को अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का आग्रह किया, जिसके बाद विधायक जैन ने विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द अनुकंपा नियुक्ति कराने के निर्देश दिए जिसके बाद आज विधायक कार्यालय में सागर शहरी क्रमांक 2 की परियोजना अधिकारी साधना खटीक की उपस्थिति में गीता साहू को विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति का आदेश प्रदान किया।