1 आज मिले 2 संक्रमति, 4 हुए स्वस्थ्य आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार 2 नए संक्रमित मिले है और 4 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ हुए है।साथ ही 21 व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।वही स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार किसी की भी संक्रमण से मृत्यु नही हुई है। 2 वैक्सीनेशन महा अभियान के लिए 210 सेंटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी चौरसिया ने जानकारी दी है कि 21 जून को वैक्सीनेशन महा अभियान में जिले की 210 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं औऱ 33700 डोज उपलब्ध है स्वास्थ्य विभाग के समस्त मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस महाअभियान में 18 वर्ष से ऊपर के पात्र लाभार्थियों को टीकाकरण सत्र पर लाने के लि्ए प्रेरित करेंगे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। 3 12 घण्टे में पकड़ाया पत्नी का हत्यारा आरोपी पति सौसर तहसील क़े थाना मोहगांव क़े अंतरगत आने ग्राम मर्राम में शक क़े कारण पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी खेमचंद इवनाती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपीके खिलाफ हत्या का मामला कायम कर लिया है। 4 उप स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है सुविधाएं पांढुर्णा के सिवनी उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है यहां,शनिवार को बिजली जाने पर इस स्वास्थ्य केंद्र की पूरी पोल खुल गई, यहां शासन द्वारा जनरेटर की व्यावस्था की गई थीलेकिन वो बंद पड़ा है।विद्युत मंडल को ग्रामीण जनों द्वारा शिकायत देने पर रात्रि 11 बजे विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने स्ट्रीट लाइट की लाइन से स्वास्थ्य केंद्र का कनेक्शन जोड़ा एवं ग्राम सिवनी में स्वास्थ्य केंद्र की बिजली शुरू रखने के लिए सिवनी ग्राम की सभी स्ट्रीट लाइट रविवार दिन भर चालू रखी गई... 5 एसपी ने की जनता से की टीका लगवाने की अपील सोमवार से शुरु होने जा रहे कोरोना टीकाकऱण महाभियान को लेकर छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने सभी जिले वासियों से अभियान से जुड़ने एवं वेक्सीन लगवाने अपील की है 6 कोविड वैक्सीनेशन को सफल बनाने की अपील इसी क्रम में हमारा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रकांत विश्वकर्मा ने भी इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए कोविड वेक्सीनेशन करवाने की अपील की है। 7 जुन्नारदेव में नि:शुल्क लगाई जा रही वैक्सीन जुन्नारदेव में कोरोना महामारी से क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए कोविड-19 के वैक्सीन 18 से अधिक उम्र के लोगों को नि:शुल्क लगाई जा रही है | वैक्सीनेशन का कार्य शासकीय सामुदायिक केंद्र के बीएमओ डॉ आर आर रंजन के मार्गदर्शन में ANM सिस्टर द्वारा नंदलाल सूद स्कूल में किया जा रहा है | 8 समस्त व्यापारियों की हुई बैठक आज एसडीएम ऑफिस में समस्त व्यापारियों के अध्यक्षों की बैठक हुई जिसमें एसडीएम द्वारा समस्त अध्यक्षों को दुकानों के समय का पालन करने के लिए मास्क लगाने के लिए वैक्सीनेशन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए आग्रह किया गया 9 पानी के लिए होना पड़ता है परेशान शहर के वार्ड 17 नागपुर रोड स्थित पटाखा गोदाम क्षेत्र में लगी झोपड़पट्टी पर रहने वाले लोगों का हर रोज पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है उन्हे पानी के लिए एक से दो दिन तक इंतजार करना पड़ता है फिर कहीं जाकर उन्हे टैंकर से पानी मिल पाता है । 10 21 वाँ वीर बाल - युवा संस्कार ई-शिक्षण शिविर श्री कुन्दकुन्द कहान दिगम्बर जैन तीर्थ सुरक्षा ट्रस्ट, दिगम्बर जैनाचार्य कुन्दकुन्द स्मारक ट्रस्ट, सर्वोदय अहिंसा ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के कुशल निर्देशन में आठ दिवसीय 21 वाँ वीर बाल - युवा संस्कार ई शिक्षण शिविर विविध उपलब्धियों सहित साआनन्द सम्पन्न हुआ। सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन ने बताया कि ऑनलाइन शिविर में 1519 परिवार से रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए तथा 633 शिविरार्थियों ने परीक्षा दी।