मानसून कुछ ही दिनों में जिले में दस्तक देने वाला है। प्री-मानसून को देखते हुए किसानों ने खेतों में तैयारी शुरु कर दी है। वहीं कृषि विभाग ने खरीफ बोवाई के लिए मुख्य फसल धान-मक्का सहित दलहन व तिलहन का लक्ष्य तय कर दिया है। इस साल जिले में कुल २.६५ लाख हेक्टेयर रकबे में बोवाई का लक्ष्य रखा गया है। साल 2020 में जिले में खरीफ फसल बोवाई का रकबा २ लाख ६६ हजार हेक्टेयर तय किया गया था । जिले में पिछले साल धान की खेती के लिए २.६६ लाख हेक्टेयर का रकबा तय किया गया है। इस बार विभाग ने इसमें कमी की है। धान के लिए २.६५ हजार हेक्टेयर रकबे का लक्ष्य तय किया गया है। एक जिला एक फसल अभियान के तहत विभाग धान की उपज को बढ़ावा देने किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड बालाघाट ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने ब बालाघाट। चांगोटोला थाने में लिखित शिकायत कर बताया है कि १४ तारीख को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करों को पकड़ कर चांगोटोला थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसको लेकर बाजार ठेकेदार द्वारा गोवंश छोडऩे के लिए दबाव बनाया जा रहा था जिसके 3 दिन बाद १७ तारीख को तीन व्यक्ति रात्रि के ९ बजे के आसपास बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के घर जाकर धमकाया है शिक्षा विभाग में पदस्थ शिक्षकों की सेवा काल के दौरान मौत होने के बाद भी उनके परिजनों को अनुक पा नियुक्ति नहीं मिली है। जिससे मृत शिक्षकों की पत्नि व पुत्र-पुत्रियां अनुकंपा नियुक्ति दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर व जिला शिक्षा विभाग के चक्कर काट रहे है। मृत शिक्षकों के परिजनों ने आयुष एवं जल संसाधन मंत्री रामकिशोर कावरे को ज्ञापन सौंप अनुक पा नियुक्ति दिलाने की मांग की है। लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम कनकी व बेहरई के बीच स्थित एक राईस मिल के समीप सडक़ किनारे खड़े दो युवक को पिकअप चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी। सडक़ दुर्घटना में १७ वर्षीय आदित्य व समीर को गंभीर चोट आने पर उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां आदित्य की उपचार दौरान मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और शून्य पर मर्ग कायम कर मर्ग डायरी जांच के लिये लालबर्रा थाने भेजी जाएगी। प्रदेश सहित जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुये सरकार द्वारा हर रविवार को लॉकडाउन रखने का आदेश जारी किया गया है। जिसके चलते बालाघाट जिले में शनिवार की रात १० बजे के बाद सुबह की सुबह ६ बजे तक कोरोना क र्यू होने के चलते सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद होने से शहर के मु य बाजार व मेन रोड़ में सन्नाटा पसरा रहा। लोग आवश्यक कार्यो से ही घरों से बाहर निकलकर यहां-वहां जाते नजर आये। पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। कोरोना के वेक्सीनेशन को लेकर सोमवार २१ जून से प्रशासन पूरी ताकत के साथ मैदान मे उतरने जा रहा है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान जैसा टीकाकरण का अभियान चलेेंगा। प्रदेश को रोजाना १० लाख टीके का कोटा मिल गया है जिससे वेक्सीन की सप्लाई मे तेजी आई है। सोमवार को बालाघाट मे २५ हजार लोगो को वेक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पिछले दो दिनो से जिले के उन क्षेत्रो मे जहां टीकाकरण काफी धीमी गति से चल रहा है। वहंा फोकस करके कलेक्टर ने बैठके आयोजित कर जवाबदार अधिकारी और लोगो को ज्यादा से ज्यादा टीका लगाने की जिम्मेदारी दी है। २१ जून से शुरू हो रहे महाअभियान के पहले दौर मे एैसे ईलाको पर ज्यादा जोर दिया जाएगा।