Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jun-2021

1 एक ओर कोरोना की मार दूसरी ओर नौकरी जाने से परिवार के भरणपोषण की समस्या ऐसी स्तिथि हो गई है एमपीईबी के आउटसोर्स कर्मचारी एटीपी मशीन ऑपरेटर बृजेश की जो 29 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव हुए थे, चालीस दिन इलाज चला जिसमें 3 लाख तक खर्च हुआ। कोरोना से जीतकर जब नौकरी पर पहुंचे तो सुपरनाईजर ने एक महीने का वेतन रिश्वत में मांगा, नहीं देने पर नौकरी से निकाल दिया,ऐसा आरोप शिकायत कर्ता द्वारा लगाया गया है,साथ ही कामगार कोंग्रेस के वासुदेव शर्मा ने बताया कि मप्र सरकार ने एमपीईबी के आऊटसोर्स कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का दर्जा दिया था और कंपनी ने भी कर्मचारी के पाजिटिव होने पर इलाज का खर्च देने की बात कही थी, इसके लिए कंपनी इनके वेतन से कोरोना फंड के रूप मैं कटौती भी करती है, इसके बाद भी बृजेश को इलाज का खर्च नहीं मिला ऊपर से उनसे ही पैसे मांगे जा रहे हैं। कामगार कांग्रेस ने उक्त मामले को लेकर मांग की है कि निकाले गए कर्मचारी को तत्काल काम पर वापस लिया जाए तथा कंपनी इलाज पर हुए खर्च का भुगतान करे। इस संबंध में मंगलवार 22 जून को एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर को ग्यापन भी देगा। 2 पटवारी के द्वारा किसान पर हाथ उठाने मारपीट करने पर किसानों द्वारा कलेक्ट्रेड में ज्ञापन दिया गया,घटना जुन्नारदेव के ढाकर वाड़ी के ओकिया ग्राम की है जिसमे शिकायतकर्ता किसान प्रकाश पवार ने बताया कि भूमि का सीमांकन करने आए पटवारी राजेन्द्र राय द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार कर उनके साथ मारपीट की गई।जिसे एफआईआर नवेगाँव थाने में देने पहके थे परन्तु थानाप्रभारी द्वारा उन्हें ये कहकर मना कर दिया गया कि सरकारी कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट नही दर्ज कर सकते।उक्त मामले को लेकर पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप उचित कर्यवाही की मांग की गई है। 3 कोविड के संक्रमण से निपटने के लिये जिले में 21 से 30 जून तक वैक्सिनेशन का माह अभियान चलाया जायेगा जिसको लेकर कलेक्टर सौरभ सुमन ने आम नागरिकों से अपील की है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपने घरो से निकलकर अपना टीकाकरण करवाए। 4 विकलांगता परसेंटेज बढ़ाने और स्वरोजगार स्थापित करने के लिए भटक रहे दो युवक ,जो पांढुर्ना के रांजना गांव से अपने खर्चे पर बार-बार कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगा के परेशान हो रहे है ,जिसमे से एक राजू हजारे जो दिव्यांग है और उन्हें विकलांगता परसेंटेज बढ़ाना है, तो दूसरे मुकेश को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लोन लेकर अपना रोजगार स्थापित करना है,परन्तु बार बार चक्कर काटने पर दोनों के ही काम नही हो पा रहे है। 5 तामिया कॉलेज रोड में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से चालक राजेश उर्फ राजू भारती उम्र 26 वर्ष निवासी पटना की दर्दनाक मौत हो गई |सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया | ट्रैक्टर मालिक रघुवंशी के उपर भीड़ में खड़े लोग आक्रोशित हो गए और ट्रैक्टर जलाने की कोशिश की गई | जंहा उपस्तिथ पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद आक्रोशित भीड़ का गुस्सा शांत हुआ| 6 आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार 3 नए संक्रमित मिले है और 4 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ हुए है।साथ ही 24 व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।वही स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार किसी की भी संक्रमण से मृत्यु नही हुई है। 7 कलेक्टर सौरभ सुमन ने आज कोरोना टीकाकरण को लेकर पत्रकारों से प्रेस वार्ता कर 21 तारीख विश्व योगे दिवस से महा टीकाकरण अभियान की जानकारी साझा की ,साथ ही 1 दिन में 25 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा। मीडिया के प्रचार प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को को वैक्सीन के संबंध में जानकारी मिल सके इसके लिए आज पत्रकारों से कलेक्टर सभाकक्ष में चर्चा की गई,एवं किन-किन केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा इसकी जानकारी दी गई। 8 राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज छिंदवाड़ा में आज बीएससी थर्ड ईयर की छात्राओं के द्वारा ओपन बुक पद्धति से परीक्षा दी जा रही है, ऐसी छात्राएं प्रबंधन द्वारा जारी प्रश्न पत्र अपलोड करके घर से ही हल करके आज उत्तर पुस्तिका उनके द्वारा जमा की गई जिसकी जानकारी प्रभारी गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य मीना राय द्वारा दी गई। 9 छिंदवाड़ा में 12 साल की मादा स्वान के स्तन से डॉक्टर अंकित मेश्राम व उनकी टीम द्वारा 1 किलो 300 ग्राम के ट्यूमर को सर्जरी कर बाहर निकाला है वेटरनरी सर्जन डॉक्टर अंकित ने बताया कि जर्मन शेफर्ड प्रजाति की नैंसी नामक मादा स्वान लगभग 1 वर्ष पूर्व से कार्सिनो सार्कोमा गंभीर स्तन कैंसर से पीड़ित थी ट्यूमर का वजन ज्यादा होने के कारण उसे खाना खाने के अलावा चलने वा बैठने में समस्या हो रही थी जिसे 2 घंटे तक चली सर्जरी के पश्चात बाहर निकाला गया है! 10 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके अपने 4 दिवसीय प्रवास पर गृहग्राम छिन्दवाड़ा पहुची।जंहा कोरोना से जिनकी मौत हुई हैं उनको श्रद्धांजलि दी साथ ही लोगो से वेक्सीनेशन करवाने को लेकर अपील की। 11 नगर पालिका जुन्नारदेव द्वारा प्रत्येक वार्ड में फागिंग मशीन से मच्छरों की रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं |सीएमओ सत्येंद्र सालेवार नगर पालिका जुन्नारदेव अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा रमेश साहू के निर्देशानुसर नगर के संपूर्ण वार्ड में ट्रैक्टर के माध्यम से फागिग सलूशन का धुआ वार्डों में किया जा रहा है | जिससे शाम के समय मच्छरों के प्रकोप में कमी देखी जा रही है | सिर्फ एक मशीन से 18 वार्डों में नियमित फागिंग मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है lजिसको देखते हुए नगर वासियों ने पूर्व की तरह अन्य मशीनों से छिड़काव करने की मांग की है | 12 श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए शासन की गाईड लाईन का पालन करते हुये 4 से 5 सदस्यों द्वारा प्रति शनिवार की तरह इस शनिवार को गोलू रघुवंशी के ग्राम बत्तरी (चांद) में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया। गुप की नन्ही गायिका गुन्नू और मेघा उइके द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर ग्रुप के शुभम कसार,अक्षय ठाकुर,कैलाश उइके,प्रदीप भारती,राकेश चौधरी,संतोष वंशकार, हर्षित रघुवंशी,सेंकी भाई,अभिषेक ठाकुर, नरेंद्र डोले उपस्थित रहे एवं समस्त जिलेवासियों से अपील की गई की कोरोना का टीका जरूर लगवाएं। 13 जिले में धारा 144 के अंतर्गत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत सम्पूर्ण जिले में प्रत्येक शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागु रहेगा, इस दौरान सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक रहेगी, अतिआवश्यक सेवाओ से जुड़े लोगो को छोड़कर अन्य सभी लोगो का सड़क पर आवा गमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।