संदिग्ध स्थिति में खेत में मिला शव लापता युवक का संदिग्ध स्थिति में खेत में मिला शव , जांच में जुटी पुलिस मारपीट से महिला की मौत मामले में आरोपियों पर कार्यवाही की मांग, आदिवासी गोवारी समाज ने सौंपा ज्ञापन विधायक प्रदीप जयसवाल ने किया भव्य बालाजी मंदिर प्रवेशद्वार का लोकार्पण 1 लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम घटोलगांव निवासी २२ वर्षीय युवक नरेन्द्र पिता गौरीशंकर बलोने का शव ग्रामीण थाना अंतर्गत पटवारी भवन के समीप सडक से कुछ दूरी पर स्थित खेत में संदिग्ध हालत में मिला। शव के समीप ही मृतक की बाईक भी खड़ी थी। जिसकी सूचना ग्रामीण थाना को मिलने पर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना हमराह स्टॉप के साथ मौका स्थल पर पहुंचे और मृतक का शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की। बताया गया कि नरेन्द्र १८ जून की दोपहर घटोलगांव अपने घर से निकला था जिसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया था। युवक का शव मिलने के बाद पुलिस के माध्यम से परिजनों को इसकी सूचना मिली। युवक के मौत का कारण अज्ञात है, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। 2 किरनापुर थाना अंतर्गत ग्राम जामड़ी निवासी ५० वर्षीय महिला मीराबाई पति भीवराम सरवरे की ७ जून को मारपीट से घायल होने के बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई। महिला से मारपीट करने वाले हेमराज जामरे, सुनीता, अंकिता, शर्मिला और मनीषा जामरे के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर आदिवासी गोवारी समाज जिलाध्यक्ष महेश सहारे के नेतृत्व में मृतिका के पति, बेटी और सामाजिक लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस मामले में अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से पुलिस पर भी आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप मृतिका के परिजनों वे गोवारी समाज संगठन के द्वारा लगाया जा रहा है। 3 राम नगरी के रूप में पहचानी जाने वाली रामपायली में आज विधायक व खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल एवम पूर्व नपाध्यक्ष स्मिता जायसवाल के द्वारा स्वर्गीय बाबूजी अमृत लाल जायसवाल की स्मृति में भव्य बालाजी मंदिर प्रवेश द्वार का लोकार्पण रन्नो देवी जैसवाल के हस्ते फीता काटकर किया, इस दौरान जायसवाल परिवार के सभी सदस्यों के अलावा बड़ी सँख्या में श्रद्धालु एवम ग्रामीणजन उपस्थित रहे...इस अवसर पर प्रदीप जायसवाल ने कहा कि उनके लिए वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र एक परिवार के रूप में है,,कोई भी व्यक्ति किसी भी परेशानी में उनसे संपर्क कर सकता है, उन्होंने जब भी जो भी वादा किया वो निभाया है , उन्होने कहा कि दिल्ली और भोपाल से मुझे ज्यादा सरोकार नही है ,मेरे क्षेत्र की जनता ही मेरे लिये सरकार के समान है 4 लालबर्रा थाना क्षेत्र के बेहरई निवासी ५१ वर्षीय महिला ने गांव के तीन लोगों पर आये दिन मारपीट करने आमादा होने व जान से मारने की धमकी देकर महिला व उसके परिवार को परेशान करने पर लालबर्रा थाना प्रभारी को शिकायत दी है। महिला तारनबाई पति तोषराम बिसेन ने शिकायत में बताया कि गांव के चैनलाल पटले, डालीचंद पटले व रामदयाल पटले द्वारा हमारे कब्जे की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। जिससे तीनों के खिलाफ तारनबाई के पति ने व्यवहार न्यायालय में प्रकरण पेश किया है इसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। जिससे तीनों के द्वारा महिला व उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने थाना प्रभारी से इस मामले की जांच कर दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने गुहार लगाई है।