नरसिंहपुर में जिला कांग्रेस कार्यालय मुशरान भवन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिवस कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया इस अवसर पर राज्य सभा सांसद एवं उच्चतम न्यायालय के बरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा द्वारा पूर्व नरसिंहपुर जिले को 92 आक्सीजन सिलेंडर प्रदाय किये हैं । जिसमें से 20- 20 सिलेंडर चारों बिधान सभा क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए एवं 12 सिलेंडर जिला अस्पताल में आपातकाल के लिए रहेगें। इसके पूर्व भी विवेक तन्खा 3 ई सिलेंडर युक्त आटो एवं 44 आक्सीजन कन्संटेटर प्रदान किए थे। । इस कार्य़क्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक सुनील जायसवाल , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष करेली राजेंद्र रघुवंशी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत भूपेश शर्मा, वरिष्ठ नेता मनोहर साहू के अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।