राज्य
कोरोना की मार से किसान पहले ही बेहाल थे, लेकिन लॉकडाउन ने तो किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है..अब किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है ..राजधानी भोपाल के बैरसिया क्षैत्र में तो किसान इतना परेशान हो गया कि उसने ककड़ी को सड़कों पर फेंक दिया किसान का कहना है कि मंडी में उसकी ककड़ियों नहीं बिक रही ... इससे हताश होकर किसान ने सरेराह अपनी ककड़ी फेंक दी ...