बदहाल स्वास्थ्य सुविधाएं 1 देश में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से इस कोरोना महामारी में हर कोई रूबरू हो गया है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बार बार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की गला फाड़ के प्रचार प्रसार किया जाता है। लेकिन धरातल में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाली के आकड़े शून्य से भी नीचे पँहुच चुके है।उत्त्तराखण्ड के कोटद्वार के बेस चिकित्सालय की जंहा पर तीन सौ बेड हॉस्पिटल होने की बात हमेशा से होती आ रही है। लेकिन धरातल में अस्पताल तीन सौ बेड से कोसों दूर है। बेस चिकित्सालय के हालात इस कदर खराब हो चुके है कि मरीजो को बेड तक उपलब्ध नही हो पा रहे है। मरीजो को अपनी सांसे जिंदा रखने के लिए कोनो में फर्श का सहारा लेना पड़ रहा है। जिससे मरीजो में संक्रमण का खतरा अधिक बना रहता है। बाइट- एके तिवारी- प्रभारी सीएमएस,बेस चिकित्सालय,कोटद्वार 2 कालसी ब्लॉक के दातनू गांव मे स्वास्थ विभाग की टीम द्धारा जांच न कराने को लेकर गांव के जनप्रतिनिधियों ने इस पर नाराजगी जताई है और कहा है कि प्रशासन के कुछ लोग हमारे गांव को बदनाम कर रहे है। आज जब दातनू गांव मे राजस्व विभाग की टीम पहुंची तो सभी गांव वालों ने जांच कराने का आश्वासन राजस्व टीम को दिया कल स्वास्थ विभाग की टीम दातनू गांव मे लोगों की जांच करने जायेगी। 3 उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून जनपद के विकासनगर मे आज आशाराम वैदिक इंटर कालेज में 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया । कोविड टीकाकरण का शुभारंभ माननीय विधायक मुन्ना सिंह चैहान द्वारा किया गया किया। 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को लगने वाला कोविड का पहला टीका विकासनगर की पूजा ध्यानी को लगाया गया। 4 जीतनी तेजी के साथ देश भर में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है सरकार भी संक्रमण को रोकने के लिए नई नई गाइड लाइन जारी कर रही है उत्तराखंड सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की है जिसमे 11 मई से 18 मई शाम 6 बजे तक लॉक डाउन लगाया गया है तो वही जसपुर प्रसाशन लॉक डाउन का सख्ती से पालन करा रहा है बाजार पूरी तरह बंद है तो वही वे वजह घर से निकलने वालो पर भी पुलिस शिकंजा कस रही है 5 प्रदेश में बढ़ रही कोरोना महामारी को लेकर सरकार चिंतित हो गई है। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने 11 मई से 18 मई तक लॉक डाउन लगाने की घोषणा कर दी है। केवल आवश्यक दुकाने कुछ समय तक खोले जाने का आदेश दिया गया है ऐसी स्थिति में एक बार फिर गरीबो की रोजमर्रा की जिंदगी पर खासा असर पड़ेगा। लॉक डाउन के कारण घरों में ही रहने पर मजबूर गरीब को परिवार का पालन पोषण करने की चिंता सताने लगी। इस बार उत्तराखंड पुलिस गरीबों की हमदर्द बनकर उनका साथ देगी। ऑपरेशन मिशन हौसला के तहत गरीब व असहाय लोगो को राशन उपलब्ध करा रही है।