राज्य
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है प्रदेश में लगातार रिकवरी रेट में सुधार आ रहा है। दरअसल देश में दूसरे राज्यों की तुलना में प्रदेश की स्थिति में भी सुधार आया है. रिकवरी रेट बढ़ने से प्रदेश देश में सातवें से 11 वें नंबर पर आ गया है. मध्य प्रदेश में हर रोज 12 हजार के आसपास संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिससे शिवराज सरकार की टेंशन लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन रिकवरी रेट में सुधार से राहत मिली है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में सोमवार को 11612 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. इस हिसाब से रिकवरी रेट 80.92 फीसदी रहा है. वही ऑक्सीजन भी लगातार उपलब्ध कराई जा रहे है।