जब मेडिकल स्टाफ ने मारा पुलिस कर्मियों को ... पुलिस और मेडिकल स्टॉफ में मारपीट, पुलिस आरक्षक चोटिल उज्जैन के निजी मेडिकल कालेज में आज यानि शनिवार को डाक्टरों और परिजन के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने पंहुची पुलिस से भिड़ गए, इसके बाद तीनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. चिमनगंज मंडी थाने के आरक्षक आशुतोष नागर को सिर पर चोट आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. MP के इन 2 शहरों में बढ़ा लॉकडाउन कोरोना की दूसरी लहर में दिन पर दिन जानलेवा होती जा रही है। बेकाबू होते कोरोना को रोकने के लिए अशोकनगर और बैतूल में 3 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। ये निर्णय शनिवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया। दोनों जगह पहले 26 अप्रैल तक लॉकडाउन था। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव को कोरोना संक्रमित मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वे 22 अप्रैल तक मंत्रालय आये और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लगभग सभी बैठकों में शामिल भी हो रहे थे। उन्होंने शुक्रवार को RT-PCR टेस्ट कराया था। इसलिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे। आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब वे होम आइसोलेशन रह कर इलाज करा रहे हैं। विधायक का कलेक्टर ने 22 बार में भी नहीं उठाया फोन कोविड महामारी में दो कार्यकर्ताओं की मदद के लिए लहार विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को 22 बार कॉल किया। खास बात है कि एक बार भी फोन रिसीव नहीं हुआ और ना ही वापस कॉल आया। इसके बाद गोविंद सिंह ने ऊर्जा मंत्री से सहयोग मांगा। कलेक्टर द्वारा फोन रिसीव न करने से खिन्न पूर्व मंत्री व लहार विधायक ने उन्हें पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कलेक्टर को सजग किया है। साथ ही, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ऐसे नौकरशाहों से सावधान रहने की सलाह दी। MP में शादी, दूल्हा-दुल्हन पर FIR कोरोना का प्रकोप जारी है। नए संक्रमितों के आने और मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में भी कुछ लोग शादी के धूम-धड़ाके में गाइडलाइन को ताक पर रख रहे हैं। बिना अनुमति शादी में भीड़ जुटाने और बगैर मास्क मिलने पर पुलिस ने यहां दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। नतमस्तक हुए ऊर्जा मंत्री ग्वालियर में कोरोना महामारी से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शुक्रवार-शनिवार की वो रात खौफनाक थी, जब सैकड़ों लोग ऑक्सीजन नहीं मिलने से तड़प रहे थे। उनकी सांसें उखड़ रही थीं। कुछ ने तो दम भी तोड़ दिया। बेबस ऊर्जा मंत्री प्रदयुम्न सिंह तोमर, कलेक्टर और एसपी हर संभव मदद के लिए हाथ-पैर मार रहे थे, पर कुछ नहीं कर पा रहे थे। निलंबित नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ को तत्काल बहाली के आदेश कोरोना के एक्टिव केस 90 हजार पहुंचने के बाद मध्य प्रदेश में मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं। बड़े शहर हों या छोटे, अस्पतालों में स्टाफ की कमी है। इसे देखते हुए सरकार ने निलंबित नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को बहाल करने का निर्णय लिया है। इसी तरह हाल में इंटर्नशिप पूरी कर चुके 186 डॉक्टर्स, जिन्होंने डयूटी ज्वाॅइन नहीं की है, उनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी है। पूर्व मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर की हालत बिगड़ी पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रजेंद्र सिंह राठौर की हालत बिगड़ने की खबर है। उनका इलाज झांसी के अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात हुई।