राज्य
PPE किट पहनकर अस्पताल पहुंचे गृहमंत्री प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस के आकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं एवं घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है। वहीं इस संक्रमण के स्तर को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे, मध्यप्रदेश के दतिया पहुंचकर नरोत्तम मिश्रा ने जिले अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।सबसे पहले मिश्रा ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की, इसके बाद नरोत्तम मिश्रा जिले अस्पताल में पीपीई किट पहनकर पहुंचे, वहा मिश्रा ने कोरोना मरीजों से मुलाकात की तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि भारत एवं मध्य प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है। आप धैर्य एवं साहस रखिए।