Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Apr-2021

MP में ऑक्सीजन इमरजेंसी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन खपत बढऩे के बाद शहडोल मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर से ऑक्सीजन इमरजेंसी जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। ऑक्सीजन स्टॉक में लगातार कमी के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एचओडी की बैठक बुलाकर स्थितियों की समीक्षा की। 13,590 कोरोना मरीजों की पुष्टि मध्यप्रदेश में 13,590 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, 74 लोगों ने संक्रमण से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी. शुक्रवार को हुई 57,176 जांचों के बाद पॉजिटिविटी रेट 23.7 फीसदी रहा. अब टैंकर के भरोसे शिवराज सरकार मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे सरकार की भी सांसें फूलने लगी हैं। इस समय सरकार के पास 70 ऑक्सीजन टैंकर हैं। सात दिन बाद सरकार को 700 टन ऑक्सीजन की व्यवस्था करनी है और इतनी ऑक्सीजन दूसरे राज्यों से लाने के लिए इससे तीन गुना टैंकर चाहिए। कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का निधन मध्य प्रदेश में जोबट क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया. एक सप्ताह पहले उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मनोज पाठक का कोरोना से निधन जनसंपर्क विभाग के उप संचालक मनोज पाठक का कोरोना से निधन हो गया है। चार दिन पहले पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें भोपाल के जेके हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। एक बार भी रिसीव नहीं किया फोन काेराेना संकट काल में अफसराें के फाेन नहीं उठने से आमजन ही नहीं वीआइपी भी परेशान हैं। विधायक व पूर्व मंत्री गाेविंद सिंह ने ग्वालियर कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह काे 22 बार फाेन किया, लेकिन एक बार भी रिसीव नहीं किया। इंदौर के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी इंदौर के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी है। परेशान लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटक रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा सिलेंडर की आपूर्ति के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। मोबाइल आइसोलेशन कोच कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने शासन की मांग पर ट्रेन के मोबाइल आइसोलेशन कोच में भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन में दो अस्थाई अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है।