Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Apr-2021

MP के अस्पतालों ने भी कह दिया, अपना अपना देखो... एम्स में सभी बेड फुल मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं. अब शहर के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS ने परिसर के बाहर बोर्ड लगा दिया है. बोर्ड पर लिखा है- ‘अभी सब बेड फुल हैं. असुविधा के लिए खेद है.’ करीब-करीब पूरे प्रदेश के अस्पतालों की भी यही हालत है. MP को सांसें देने के लिए सेना ने संभाला मोर्चा देश में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर अब भारतीय वायु सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। शुक्रवार दोपहर करीब 3.20 बजे वायु सेना C17 एयरक्राफ्ट इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा। यहां ऑक्सीजन का खाली टैंकर लेकर विमान जामनगर के लिए उड़ान भरेगा। बताया जा रहा है कि प्लेन में टैंकर को लोडिंग करने में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। भोपाल कलेक्टर ने बैंकों पर जड़ा ताला राजधानी भोपाल के बेरसिया रोड स्थित केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया को भोपाल कलेक्टर ने सील कर दिया है । दरअसल इन दोनों बैंकों पर कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था । जिस पर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए दोनों बैंकों को सील कर दिया । और बैंक ऑफ इंडिया पर 20000 का जुर्माना भी लगाया है । MP में बीच सड़क पर गिरी लाश MP के विदिशा मेडिकल कॉलेज में कोरोना शव के साथ बड़ी लापरवाही सामने आई है। सड़क पर दौड़ते शव वाहन से डेड बॉडी नीचे गिर गई। इसके बाद हड़कंप मच गया है। लोगों के चिल्लाने के बाद वाहन रोक कर शव को दोबारा अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। शव गिरने का वीडियो सामने आया है। संजय गांधी अस्पताल में बिजली गुल होने से आईसीयू में मचा हड़कंप रीवा के संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू में शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां लाइट चली गई। मरीजों की सांसें अटक गईं। उन्हें लगा कि इससे ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। किसी ने इसका वीडियो मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। हालांकि 10 मिनट बाद बिजली बहाल हो गई और स्थिति सामान्य हो गई। नकली रेमडेसिविर बेचने के गिरोह का खुलासा ग्वालियर में पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले रैकेट का खुलासा किया है। रैकेट का सदस्य MR (मेडिकल रिप्रजेंटेटिव) निजी हॉस्पिटल में भर्ती कोविड पेशेंड के भाई को 12-12 हजार रुपए में दो इंजेक्शन बेच भी चुका था। जब इंजेक्शन डॉक्टर के पास पहुंचा तो उन्होंने उसे नकली कहकर वापस कर दिया। इसके बाद पेशेंट के भाई ने दलाल MR को कहा कि इंजेक्शन की जरूरत नहीं है वापस ले जाए। साथ ही पुलिस को सूचना दे दी। मंत्री का डॉक्टर्स को जाॅब आफर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर के गढ़ाकोट में 70 वेड का कोिवड केयर सेंटर शुुरू किया है, लेकिन सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर यहां सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में भार्गव ने इस कोविड सेंटर में सेवाएं देने के लिए डॉक्टर को जॉब आफर किया है। मंत्री भार्गव ने सोशल मीडिया पर लिखा है- गढ़कोटा कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर एमडी (मेडिसिन) की तुरंत आश्वयकता है। वेतन 2 लाख रुपए प्रति माह। आवास, भोजन और लग्जरी वाहन मेरी तरफ से रहेगी। MP के ड्रग कंट्रोलर ने मांगे सुझाव मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग पूरी करने की जिम्मेदारी सरकार ने आईएएस अफसर पी नरहरि को सौंपी है। उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया पर सुझाव मांगे हैं। नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन नरहरि ने लिखा है - ऑक्सीजन सप्लाई में टैंक- ट्रेन की स्पीड व एयर लिफ्ट में सेफ्टी बाधक, कैसे हो ज्यादा आपूर्ति?