घर में घुसकर जमकर पीटा 1 मामूली बात पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर एक युवक की जमकर पिटाई कर डाली। युवक को घायलावस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर जाया गया जहां से उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस मामले में तहरीर आने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। 2 उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने के साथ राजनीति भी गरमाती जा रही है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने उत्तराखंड में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोला है। बरिष्ठ नेता एंव सितांरगज के पूर्व विधायक नारायण पाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रभाव को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। सरकार की लापरवाही से प्रदेश में कोरोनो के मामले में इतनी वृद्धि हुई है। 3 प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने सरकार को दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा की बाजार को शाम 7 बजे तक खोला जाए, क्योंकी सिर्फ 4 से 5 घण्टे बाजार खोलने के दौरान भगदड़ सा माहौल बनता जा रहा है, ग्राहक अफरा तफरी में खरीददारी कर रहे हैं जिससे कोविड संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ रहा है, उन्होंने राज्य सरकार को 4 दिन का समय दिया है की यदि सरकार बाजार को शाम 7 बजे तक खोलने पर विचार नही करती तो वे सरकार से आमने सामने की लड़ाई लड़ने के लिये तैयार हैं और सभी व्यापारी शैम 7 बजे तक अपनी दुकानें खोलेंगे। 4 कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए व्यवस्थाओं की तैयारियों का आज नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने मोटहल्दु, मोतीनगर और गौलापार स्थित बागजाला कोविड-19 केयर सेंटर का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 5 रुड़की आबकारी महकमे की टीम ने सैंकड़ो जिदंगी को बचाने का काम करते हुए नकली अंग्रेजी शराब भरने को तैयार एक फैक्टरी का भांडा फोड़ किया है। रुड़की के मंगलौर कोतवाली इलाके के थीथकी गाँव मे जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी टीम ने रेड की। मौके से नामी अंग्रेजी ब्रांड की शराब की बोतले, ढक्कन समेत रेक्टिफाईड स्प्रिट मिला है। मौके से आरोपी फरार है। फिलहाल मानवेन्द्र पँवार के नेतृत्व में टीमो की छापेमारी जारी है। 6 रूड़की के मंगलौर के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप से लेकर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग तक जाने वाले स्टेट हाईवे की हालत खस्ता बनी हुई थी जिसके कारण आये दिन लोगों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता था। आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने स्टेट हाईवे के निर्माण कार्य, चैड़ीकरण और अन्य कार्यों का शिलान्यास तहसील के समीप फीता काटकर किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि करीब 11 करोड़ की लागत से इस स्टेट हाईवे का निर्माण होगा इसमें जहां चैड़ीकरण की जरूरत होगी वहां चैड़ीकरण और शहरी क्षेत्र में हाईवे के दोनों किनारों पर टाइल्स भी लगाई जाएंगी। 7 अप्रैल माह में अचानक बदले मिजाज ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दी, तो वहीं ओलावृष्टि और बर्फबारी ने पहाड़ी क्षेत्रों में काश्तकारों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह विकासनगर और आसपास के क्षेत्रों कल देर रात अचानक बदले मौसम के मिजाज रूक रूक कर बरसात होने से गर्मी से राहत मिली है। तो वहीं चकराता की लोखंडी जैसी ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो गया है, जिसको लेकर स्थानीय निवासी अप्रैल माह में बर्फबारी होने से अचंभित हैं, तो वहीं वह लोग इस बर्फबारी से इन दिनों सेब व अन्य तैयार फसलों के नुकसान को लेकर भी चिंता वयक्त कर रहे हैं। 8 देश के साथ साथ ही हल्द्वानी सहित पूरे उत्तराखंड में कोविड के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। शहर के अधिकतर निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में हालात और ना बिगड़े इसको देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम को कोविड अस्पताल बना दिया है, जहां 200 बैड तैयार किए गए हैं। एसडीएम विवेक राय ने बताया की कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मिनी स्टेडियम में 200 बेड का अस्पताल बनाया गया है जिसमें 75 बेड़ो को ऑक्सीजन प्लांट से जोड़ा गया है। जरूरत पड़ने पर अन्य बेडों को भी ऑक्सीजन युक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल मिनी स्टेडियम को सुरक्षित रखा गया है आवश्यकता पड़ने पर मिनी स्टेडियम को मरीजों के लिए संचालित किया जाएगा।