राज्य
सैंपल देने के बाद भी या लक्षणों के बाद भी कई लोग बाहर घूमते रहते हैं वह एक तरह से स्प्लेंडर हैं घूम रहे हैं और संक्रमण फैला रहे हैं। उन्हें घूमने नहीं देना है उनसे आग्रह करना है वह होम आइसोलेट हो जाएं । और अगर उनके पास घर में जगह नहीं है । तो उनसे निवेदन है वह कोविड केयर सेंटर में आ जाएं । ये अपील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से की है ।