कोरोना का काहराम, MP में तड़प-तड़प कर मर रहे लोग मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। जबलपुर में 8 दिन में दूसरी बार गुरुवार रात 5 कोविड मरीजों की मौत हो गई। ऑक्सीजन समाप्त होने से उखरी रोड स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में पांच मरीजों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। कोविड सेंटर के लिए विशेषज्ञ डाॅक्टर के लिए वैकेंसी कोरोना संकट के बीच शिवराज सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने क्षेत्र गढ़ाकोटा में कोविड सेंटर के लिए विशेषज्ञ डाॅक्टर के लिए वैकेंसी निकाली है। दो लाख रुपए खुद सैलरी देने की बात कही है। ऐसा बोलोगे तो दो थप्पड़ खाओगे सोशल मीडिया पर एमपी की दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में केंद्रीय मंत्री पटेल से एक युवक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराने की बात कह रहा है। इस पर मंत्री ने युवक से कहा, 'पहले भाषा ठीक रखो, ऐसा बोलोगे तो दो थप्पड़ खाओगे।' ब्लैक में बेचने वाले दो आरोपियों पर रासुका जबलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेचने वाले दो आरोपियों पर रासुका (NSA) लगा दी गई है। दोनों आरोपियों को छह महीने तक सेंट्रल जेल में बंद करने का आदेश जारी हुआ है। इंदौर के लिए खुशखबरी इंदौर के लिए खुशखबरी है. यहां कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में ब्लैक और व्हाइट टाइगर आए हैं. अब यहां दर्शक तीनों कलर लाइन यलो, व्हाइट और ब्लैक कलर के टाइगर देख सकेंगे. इन्हें ओडिशा के नंदन कानन नेशनल पार्क से लाया गया है. इनके अलावा यहां 2 गोल्डन फिजेंट, 2 सिल्वर फिजेंट और ब्लड लाइन एक्सचेंज के लिए 3 घड़ियाल भी आए हैं.