मजदूरों को बस से उतारकर बेरहमी से पीटा कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के डर से घर लौट रहे प्रवासियों से भिंड में जमकर मारपीट की गई। उन्हें बस से उतार कर लठैतों ने पीटा। कई महिला, पुरुष व बच्चों के गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट की VIDEO भी सामने आया है, जिसमें लठैत बेरहमी से प्रवासियों को पीट रहे हैं। CM शिवराज के गृह जिले में हॉस्पिटल फुल कोरोना से लड़ने में तमाम सरकारी व्यवस्थाएं व संसाधन हांफने लगे हैं। CM शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में भी हाल बेहाल है। यहां जिला अस्पताल के बाहर अब पोस्टर लगा दिया गया है- सारे बेड फुल हैं। यानी नए मरीजों की एंट्री बंद। ऐसे में हंगामा होने की आशंका के चलते अस्पताल के गेट पुलिस तैनात कर दी गई है। भोपाल में लिक्विड ऑक्सीजन का संकट सरकार ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर भले ही कितने वादे करती रहे, लेकिन जमीनी हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं। भोपाल में गुरुवार को दोपहर को लिक्विड ऑक्सजीन का संकट खड़ा हो गया है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) एक दिन में 600 सिलेंडर की आपूर्ति कर रहा है, लेकिन उसने साफ कह दिया है कि एक अस्पताल को 10 से ज्यादा सिलेंडर नहीं दे सकते। राजधानी भोपाल में खत्म हुए बेड मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसके बाद शहर के अस्पतालों में बिस्तर खत्म हो गए हैं। नवीनतम अपडेट के अनुसार, गुरुवार तक भोपाल में 103 कोविड-19 अस्पतालों में से एक भी ऑक्सीजन या आईसीयू बिस्तर उपलब्ध नहीं है। सागर से रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीरें सागर में नरयावली नाका मुक्तिधाम से रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। बुधवार को यहां कोरोना गाइडलाइन से 1 दिन में सबसे ज्यादा 32 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। परिसर में चारों तरफ अपनों को खोने से दुखी लोग रोते-बिलखते नजर आए। अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे परिजन व परिचितों ने अपनों को करीब 150 मीटर दूर खड़े होकर अंतिम विदाई दी। देश का दूसरा सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार इंदौर में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए देश का दूसरा सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. खंडवा रोड़ पर राधास्वामी सत्संग भवन में मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. यहां 6 हजार बेड तक बढ़ाने की क्षमता है. सरकार ने माना- गांवों में फैल रहा संक्रमण सरकार ने पहली बार स्वीकार किया है कि कोरोना अब गांवों में भी तेजी से फैल रहा है। सरकार अब शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में कोरोना की चेन तोड़ने पर फोकस कर रही है। जिलों का पॉजिटिविटी रेट बढ़ने की यह भी एक वजह है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना की पहली लहर शहरों तक सीमित थी, लेकिन दूसरी लहर गांवों तक पहुंच गई है। MP में 12,384 नए केस, 75 मौतें मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। 21 अप्रैल को 12,384 संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 75 मौतें भी हुई हैं। सरकारी रिकॉर्ड में 3 दिन में 127 मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि श्मशान में कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किए शवों की संख्या कई गुना ज्यादा है। राजधानी A और B पॉइंट में किया सील अब भोपाल ने पुलिस सख्ती बढ़ाने के लिए नया प्लान तैयार किया है।राजधानी पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। पूरे शहर को दो पाॅइंट में रख कर राजधानी को सील किया गया है। A पाॅइंट में भोपाल पूरी तरह से सील रहेगा। वहीं पाॅइंट B में सिर्फ आपातकालीन सेवाओं में छूट रहेगी। कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी बीना रिफाइनरी बीना रिफाइनरी ने कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का फैसला किया है। इसके अलावा रिफाइनरी ने मध्य प्रदेश के सागर जिले में अपने संयंत्र स्थल के पास 1,000 बिस्तरों का अस्थायी अस्पताल बनाने का भी फैसला किया है।