Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Apr-2021

महिलाओं से प्रशासन को करनी पड़ी मिन्नतें गर्मी बढ़ने के साथ ही हल्द्वानी के कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। बीते कई महीनों से पानी की किल्लत से परेशान मोरारजी नगर की महिलाओं का धैर्य आज जबाब दे गया, इतना ही नहीं उग्र महिलाओं ने नैनीताल रोड स्थित धान मिल के पास हाईवे पर जाम लगा दिया, साथ ही विभाग के खिलाफ जनकर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन भी किया जिसे देख पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए, हालांकि बाद में पुलिस ने महिलाओं को बमुश्किल समझा बुझाकर जाम खुलवाया देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने हाहाकार मचा रख्खा है इसी को लेकर उत्तराखंड सरकार ने पहले रात्रि 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे रात्रि कर्फ्यू लगाया था वही जसपुर प्रसाशन भी सरकार के आदेशों का पालन कर रहा है आज जसपुर प्रसाशन द्वारा बाजार में मुनादी कर लोगो से 2 बजे के बाद बाजार बंद करने की अपील की है वही कोतवाली जसपुर एस एस आई प्रवीण सिंह ने बताया कि सरकार के आदेशों का पालन किया जा रहा है जो भी सरकार के आदेशों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी वाईट - प्रवीण सिंह ( एस एस आई जसपुर कोतवाली ) कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए उत्राखंड सरकार ने सभी कालेज बंद रखे है लेकिन जो डिग्री कॉलेज हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं वह छात्र छात्राओं की परीक्षा ऑफलाइन कॉलेज में बुलाकर करा रहे हैं जहां पर देखा जा रहा है कि जो छात्र छात्राएं परीक्षा खत्म हो जाने के बाद कॉलेज के गेट के बाहर खड़े हैं उनको कोरोना का कोई डर नहीं है और खुलकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है कॉलेज परिसर में मीडिया के पहुंचने के बाद तहसील प्रशासन को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचे रुड़की तहसीलदार ने कॉलेज की प्राचार्य को निर्देशित किया और कहा कि अभी कॉलेज को बंद किया जाए लालकुआ कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत प्रशासन फिर से अलर्ट हो गया है नगर में कोरोना के मामले लगातार मिल रहे हैं वही संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ।वहीं नगर में कोरोना संक्रमित मामले पाए जाने के बाद नगर के वार्ड नंबर 2 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने उक्त इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत का आज स्वर्गवास हो गया गोपाल सिंह रावत बीते 4 माह से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, उनका अंतिम संस्कार कल 23अप्रेल को 11 बजे केदारघाट उत्तरकाशी में होगा।