प्रदेश के हर जिले में सरकार कोविड केयर सेंटर स्थापित कर रही है इन सेंटरों पर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के निवास पर बैठक हुई। इस बैठक में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत जिला प्रशासन और निजी नर्सिंग होम के संचालक भी मौजूद रहे। जिसमें भोपाल में स्थापित हुए कोविड केयर सेंटर पर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निजी नर्सिंग होम संचालकों से सहयोग मांगा गया, जिसे नर्सिंग होम संचालकों ने स्वीकार कर लिया । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि कोविड केयर सेंटर पर चिकित्सीय बैकअप के लिए आज नर्सिंग होम संचालकों के साथ बैठक हुई है शाम तक इसकी पूरी प्लानिंग कर ली जाएगी। बाइट - विश्वास सारंग , चिकित्सा शिक्षा मंत्री स्लग - मंत्री विश्वास सारंग के निवास पर हुई अहम बैठक