Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Apr-2021

शादी में चली गोली, वीडियो वायरल 1 रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में करीब 1 माह पूर्व हुई शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दरअसल एक माह पूर्व जौरासी गांव में हुए विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं रुड़की कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए हर्ष फायरिंग करने वालो की शिनाख्त भी शुरू कर दी है। 2 रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गाँव निवासी एक बुजुर्ग विधवा महिला ने गांव के पूर्व प्रधान सचिन पर बेटे को रोककर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।पीड़ित महिला ने एसएसपी हरिद्वार को एक पत्र लिखकर आरोपी पर कार्यवाही की मांग भी की है। 3 पौड़ी में काश्तकारों की मेहनत कोरोना काॅल के बावजूद खेतों में आखिर कितना रंग लाई इसका आकलन अब फसल कटाई के दौरान गेहूं उत्पादन का माप तोल कर लगाया जा रहा है जिला प्रशासन और संबधित विभाग टीम मिलकर इन दिनो फसल कटाई का निरीक्षण कर रही है जिससे जिले भर में गेहूं उत्पादन का संपूर्ण डाटा तैयार किया जा सके और जिले की प्रोग्रेस का पता भी लगाया जा सकेजिलाधिकारी ने बताया कि उन्होने संबधित विभागों को निर्देश दे दिये हैं कि जल्द से जल्द सम्पूर्ण डाटा वे तैयार कर लें 4 नवरात्र के अन्तिम दिन जगह-जगह धार्मिक आयोजन किये गये वही कुमाऊँ के प्रसिद्ध महालक्ष्मी मन्दिर मे विगत 9 दिनो से चल रहे भागवत कथा का आज समापन किया गया साथ ही नवरात्र के पावन अवसर पर मन्दिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए मन्दिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही कोरोना महामारी को लेकर मन्दिर के मुख्य द्वार पर सभी भक्तों का सेनिटाजर करते हुए मास्क का प्रयोग करने कि मन्दिर कमेटी ने अपील की है । 5 उत्तराखंड में कोरोना तेजी के साथ पैर पसार रहा है जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में कोरोना तेजी से फैल रहा है जसपुर के मारिया स्कूल व ब्राइट स्टार स्कूल में 48 छात्र कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ओर स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया तो वही पिछले 3 दिनों में जसपुर में लगभग 140 कोरोना मरीज मिलने से शहर में भय का माहौल बना हुआ है वही जसपुर स्वास्थ्य विभाग चिकित्साधिकारी हितेश शर्मा का कहना है लगातार वेक्सिनेशन ओर सेम्पलिंग का काम किया जा रहा है और जो भी सरकार के आदेश होंगे उसका पालन किया जा रहा है 6 उत्तराखंड के शहरी इलाकों में दोपहर 2 बजे से आवश्यक जरूरतो के सामानों की दुकानें छोड़कर तमाम दुकानों को बंद करने के आदेश के बाद रुड़की के सभी बाजार 2 बजे ही बंद कर दिए गए पर कही ना कही सरकार के इस आदेश के बाद कुछ दुकानदारों में दर्द भी दिखाई दिया दुकानदारों का कहना है कि अभी तक पिछले एक साल से हुए नुकसान को पूरा भी नही कर पाए थे कि दोबारा 2 बजे ही दुकाने बन्द करने का आदेश के बाद उनके कारोबार पर भारी असर पड़ जाएगा 7 कोरोना के प्रकोप के चलते प्रसिद्ध रामनवमी का त्यौहार भी आज फीका दिखाई दिया। हल्द्वानी के मंदिरों में अक्सर रामनवमी के दिन भारी भीड़ होती है साथ ही कई जगह भंडारा भी होता था, लेकिन इस बार कोरोना के चलते मंदिरों में बेहद कम श्रद्धालुओं की संख्या दिखाई दी और कोविड-19 के नियमों के अंतर्गत ही मंदिर के पुजारियों ने पूजा अर्चना की, लोग कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अपने घरों में ही त्योहार मना रहे हैं 8 -धारचूला के शहरी क्षेत्र से लगा हुआ जंगल लोगों के अनुसार अराजक तत्वों के द्वारा लगाई गई आग से भड़क गया आग बस्ती की तरफ बढ़ी थाने की फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं लोगों ने आग बुझाने की भरकस कोशिश की है। परंतु आग की लपटें आसमान को छू रही हैं। और हवा बहुत चल रही है। जिससे कि आग अभी तक बुझा पाना संभव नहीं हो पाया है।अभी तक अनुमानित रूप से जंगल का एक बड़ा भूभाग जल गया है और नजदीकी बस्ती को भी आग से खतरा है । 9 धारचूला खाद्यान्न विभाग द्वारा मार्च माह का जो राशन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को वितरित किया गया उन दुकानों में गेहूं बहुत गंदा और सडा एवं काले काले गेहूं अच्छे गेहूं में मिक्स करके दिए गए हैंखाद्यान्न विभाग धारचूला द्वारा कहीं ना कहीं कुछ लापरवाही की गई है जिससे कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदारों ने आपत्ति दर्ज की है एवं स्थानीय नागरिक ने भी कहा है कि गेहूं खाने के लायक ही नहीं है।