Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Apr-2021

प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार को फिर 148 शवों का अंतिम संस्कार हुआ. शहर के सारे अस्पताल इस वक्त मरीजों से भरे हुए हैं. मप्र के उपचुनाव वाले दमोह जिले में संक्रमण के कारण अब हालात बिगड़ गए हैं। यहां बीती रात जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की खेप पहुंची तो प्री कोविड वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों ने सिलेंडर की लूटपाट चालू कर दी। एक-एक सिलेंडर की जगह दो-दो सिलेंडर छीनकर रख लिए। मध्यप्रदेश में कोरोना से हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में आज से 30 अप्रैल तक सख्ती बढ़ा दी है। इसके मद्देनजर गृह विभाग ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है। इंदौर में फिर से रेमडेसिविर की कालाबाजारी का खुलासा हुआ है। अब दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने 40 हजार रुपए में एक इंजेक्शन का सौदा किया था। बेचने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अभी भी लोग जागरूक नहीं हैं. ऐसे में पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर खुद माइक लेकर सड़कों पर उतर गई हैं. देवास की प्रभारी और प्रदेश की पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने मंगलवार को देवास जिले का दौरा किया. बैतूल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान दिनदहाड़े तीन लोगों की हत्या कर दी गई।सनकी युवक ने पिता समेत पड़ोसी दो महिलाओं के सिर पर राॅड से हमला कर दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्वालियर में मंगलवार को कोरोना के 1342 नए मरीज मिले और 28 की मौत हो गई। शहर के सबसे बड़े मुक्तिधाम लक्ष्मीगंज स्थित विद्युत शवदाह गृह में मंगलवार को 26 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ।