Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Apr-2021

MP में लॉकडाउन की नई गाइडलाइन प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ ही सरकार ज्यादा सख्त हो गई है। इसे देखते हुए मंगलवार को नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि आवश्यक सेवाएं देने वाले कार्यालयों को छोड़कर केंद्र व राज्य के सभी दफ्तरों में 10% कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे। यह नियम IT, BPO और मोबाइल कंपनियों के ऑफिस में भी लागू किया गया है। गृह विभाग ने 20 अप्रैल को नई गाइडलाइन जारी कर दी है। कोरोना पर विजयवर्गीय की मीडिया को सलाह कोरोना के बिगड़ते हालात पर मंगलवार को भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों से सहयोग की अपील की है। कहा- हम स्थिति समझें और एक-दूसरे का सहयोग करें। मीडिया प्रतिदिन कोविड का पैनिक दिखा रही है... कभी लाशों का ढेर, कभी मरते हुए... चिल्लाते हुए... कभी तड़पते हुए... यह सब दिखाने से माहौल पैनिक हो रहा है। जो हो रहा है, वह दिखाएं, पर साथ में कुछ यह भी दिखाएं कि डॉक्टर 24 घंटे कैसे काम कर रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव मां को निगेटिव बताकर डेडबॉडी सौंप रहे थे डॉक्टर, बेटियां धरने पर बैठीं ध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के माधव नगर अस्पताल के बाहर हंगामा हो गया. एक महिला मरीज़ की मौत के बाद उनकी बेटियां और परिवार वाले धरने पर बैठ गए. बेटियों का आरोप है कि उनकी मां का इलाज कोरोना पॉजिटिव बताकर किया गया, लेकिन मौत के बाद स्टाफ उन्हें निगेटिव बताकर डेडबॉडी सौंप रहा है. कोरोनाकाल में चुनाव पर MP हाईकोर्ट सख्त MP हाईकोर्ट ने लगातार चुनावों के चलते देश और प्रदेश में हुए कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन और इसके चलते संक्रमण में वृद्धि को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। हाईकोर्ट ने मंगलवार को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र, राज्य सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस देकर 26 अप्रैल तक जवाब मांगा है। दिल्ली से MP के छतरपुर आ रही ओवरलोड बस पलटी कोरोना के बढ़ते केस और लॉकडाउन के बीच दिल्ली से मध्यप्रदेश के छतरपुर आ रही मजदूरों से भरी तेज रफ्तार बस पलट गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना ग्वालियर में झांसी हाईवे पर मंगलवार सुबह जौरासी घाटी के पास हुई। 2 मई को नहीं होगा स्कॉलरशिप सिलेक्शन एग्जामॉ मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के चलते अब एक और एग्जाम स्थगित कर दिया गया है। अब 2 मई को हाेने वाले नेशनल मींस-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) सिलेक्शन एग्जाम नहीं होंगे। यह फैसला शिक्षा विभाग ने लिया है। नरसिंहपुर कलेक्टर जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वेद प्रकाश पिछले कुछ दिनों से होम आइसोलेशन में थे। CMHO के कोरोना संक्रमित होने के बाद कलेक्टर ने टेस्ट कराया था। इसके बाद खुद को अलग कर लिया था। नगर निगम वाहनों को रोकने पर पुलिस और चालकों में विवाद भोपाल शहर को बैरिकेड्स के जाल से घेरने की पुलिस की कोशिश अब विवाद का कारण बनने लगी है। इस बीच जरूरी सेवाओं के लिए होने वाली आवाजाही भी बाधित होने से विवाद के हालात बन रहे हैं। मंगलवार को नगर निगम के कचरा वाहनों को रोकने के बाद चालकों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद वाहन चालकों ने टीटी नगर थाने का घेराव कर दिया। समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और व्यवस्था बहाल हो पाई। एक साल से बेरोजगारी की मार झेल रहे युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास राजधानी भोपाल के सुकून देने वाले स्पॉट VIP रोड को लोगों ने मौत का ठिकाना बना लिया है। एक साल से बेरोजगारी की मार झेल रहे युवक ने सोमवार रात को बड़े तालाब में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की लेकिन गोताखोरों की सतर्कता के चलते इस युवक की जान बचा ली गई। रेमडेसिविर इंजेक्शन की तीसरी खेप मध्यप्रदेश पहुंची मध्यप्रदेश के कई शहरों में कोरोना के संक्रमितों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की तीसरी खेप पहुंच गई है। मंगलवार को सबसे पहले बैंगलुरू से इंदौर में इंजेक्शन के बॉक्स पहुंचे। यहां से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जबलपुर, ग्वालियर समेत अन्य शहरों में भेज दिए गए हैं।