Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Apr-2021

अब नर्सिंग कॉलेज के 37 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव 1 श्रीनगर मोटरमार्ग पर स्थित नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रहे 37 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज में ही आइसोलेट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले 3 छात्राएं व एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद 100 बच्चों का सैंपल लिया गया. इसमें 37 छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज में ही आइसोलेट कर दिया गया है. 2 भाजपा प्रदेश मुख्यालय बलबीर रोड में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और पूर्व सांसद स्वर्गीय बच्ची सिंह रावत की श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक तथा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित वरिष्ठ नेताओं ने स्वर्गीय श्री बच्ची सिंह रावत के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 3 देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना की दूसरी लहर के बीच काशीपुर में मां बाल सुंदरी देवी का डोला कोरोना गाइड लाइन के बीच देर रात नगर मंदिर से चलकर तड़के ब्रह्म मुहूर्त में चैती मंदिर पहुँचा जहां पुरोहितों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर माँ की आरती की गई.. देर रात्रि चलकर आज सुबह ब्रहम मुहूर्त में चैती मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने दर्शन कर प्रसाद चढ़ाना शुरू कर दिया है..। 4 कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सराहनीय कदम उठाते हुए सरकार द्वारा सिंचाई विभाग के एक भवन को आइसोलेशन सेंटर बनाये जाने के लिए अधिग्रहण किया है। यह आइसोलेशन सेंटर साधारण नही बल्कि तीन सितारा होटल जैसा 150 बैड का आधुनिक अस्पताल होगा। 5 उत्तराखंड में नाईट कर्फ्यू का असर साफ नजर आने लगा है, खासकर शादी विवाह के सीजन शुरू हो चुके हैं लेकिन नई एसओपी जारी होने के बाद विवाह समारोह में केवल 100 लोगो के शामिल होने की अनुमति दी गयी है, शादी विवाह समारोहों से जुड़े कारोबारियों के मुताबिक पिछले साल बैंकट हाल की तमाम बुकिंग कोविड के चलते लगे लॉक ड़ाउन में कैंसल हो गयी थी, जबकि इस साल एक बार फिर कोरोना की मार से हर तरफ हाहाकार है, शादी विवाह से सम्बंधित कारोबारी एक बार फिर मंदी की मार पड़ने से परेशान दिखाई दे रहे हैं, जो शादियां रात में होनी थी वो अब नाईट कर्फ्यू के चलते दिन के समय की डिमांड कर रही हैं, कई लोग अपना एडवांस वापस मांग रहे हैं, अधिकतर लोग तो अपनी बुकिंग कैंसिल करा रहे है जिससे बैंकट हॉल और टेंट कारोबारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। 6 धारचूला मैं कोरोना कि बड़ी दहशत आज धारचूला अस्पताल में कोविड-19 के टेस्टिंग में 7 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव निकले जो धारचूला में एक शादी समारोह में या यूं कहें कि वह धारचूला के स्थानीय लोग हैं । और बाहरी प्रदेशों में नौकरी करते हैं। आज अपने घर धारचूला आए हैं । तो उनकी टेस्टिंग हुई वह लोग कोरना सभी सातों लोग पॉजिटिव पाए गए जिससे धारचूला में भय का माहौल पैदा हो गया है। सीमांत के एकमात्र अस्पताल मे आवश्यकता पड़ने पर वेंटिलेटर भी नहीं है । ऑक्सीजन के लिए भी 100 किलोमीटर दूर पिथोरागढ़ गाड़ी भेजनी पड़ती है।