मध्यप्रदेश के ऑक्सीजन के टैंकर दूसरे प्रदेशों में रोके जा रहे हैं। सोमवार को गाजियाबाद के मोदी नगर और झांसी में अफसरों ने MP आ रहे ऑक्सीजन टैंकर रोक लिए। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। ऑक्सीजन की कमी से भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में सोमवार सुबह 5 से 7 बजे के बीच 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। ये सभी डी ब्लॉक के कोविड वार्ड में भर्ती थे। प्रदेश में भले ही तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा हो, लेकिन अच्छी खबर यह है कि रिकवरी रेट में दिन-ब-दिन सुधार हो रहा है. पिछले 5 दिन में 32 हजार से अधिक लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में रहने वाले गरीब परिवारों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार गरीब परिवारों को 3 महीने का राशन मुफ्त देगी. सीएम ने लोगों से कोरोना की लड़ाई में सहयोग मांगा है. ग्वालियर के जोरासी घाटी पर यात्री बस पलट गई, जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई. दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली, वहीं कई यात्रियों के अभी भी बस के नीचे दबे होने की आशंका है. लॉकडाउन की खबर सुन दिल्ली से मजदूर, छात्र व अन्य यात्री मध्य प्रदेश में अपने घरों की ओर लौट रहे थे. भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल से 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया था. मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दी गई, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया से देर रात पूछताछ की गई 1 मई से देश में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगेगी. जिस पर कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया कि मोदी सरकार ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बात मानते हुए यह फैसला लिया