Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Apr-2021

शिवराज ने की घोषणा 3 माह का राशन भी मुफ्त देगी MP सरकार गरीबों को 3 माह का राशन भी मुफ्त देगी। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 2 करोड़ परिवारों को काढ़ा भी बांटा जाएगा। कोरोना की पहली लहर में भी सरकार ने 3 माह का राशन बीपीएल कार्ड धारकों को मुफ्त दिया था और घर-घर काढ़ा भी बांटा गया था। आर्मी और सेंट्रल इंस्टीट्यूट़्स के अस्पतालों में होगा कोविड मरीज का इलाज CM ने सोमवार को सुबह PM नरेंद्र मोदी से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में फोन पर चर्चा की। शिवराज ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश को ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर आश्वासन दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आर्मी के अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के इलाज को लेकर चर्चा हुई है। इंदौर में शादियों पर भी रोक इंदौर में लगातार 6वें दिन 1698 नए केस आए। पूरे कोरोना काल में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके बाद जिले में शादियों पर भी रोक लगा दी गई है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा- हम इंदौर जिले में किसी को भी शादी की अनुमति नहीं दे रहे हैं। सभी से अनुरोध है कि जो स्थिति है, उसके हिसाब से अपने यहां की शादियां टाल दें। छूट देना प्रशासन को पड़ा भारी उज्जैन में सोमवार को लॉकडाउन में सुबह चार घंटे की छूट देना प्रशासन को भारी पड़ गया। आगामी दिनों में होने वाले वैवाहिक आयोजनों को ध्यान में रखकर प्रशासन ने शादी की पत्रिका देखकर दुकानदारों से ग्राहकों को सामान देने की छूट दी थी। बाजार में ऐसी भीड़ उमड़ी की ट्रैफिक पुलिस तैनात करना पड़ा। कुछ बाजार में तो पुलिस को दुकानें बंद कराना पड़ा। चौकीदार के सिर को बेरहमी से कुचला गया मुरैना के जनपद कार्यालय के पीछे बने सरकारी क्वार्टर में एक चौकीदार की हत्या कर दी गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चौकीदार के सिर पर बेरहमी से हमला किया गया है। पुलिस को मौके पर टूटी हुईं चूड़ियां मिली हैं। इससे शक जताया जा रहा है कि हत्या अवैध संबंधों की वजह से हुई है।