पूर्व केंद्रीय का कोरोना से निधन 1 भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का रविवार रात करीब एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान निधन हो गया उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बच्ची सिंह रावत के निधन पर आज एम्स, ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी सगौरतलब है कि पूर्व मंत्री बच्ची सिंह रावत फेफड़ों में संक्रमण से ग्रसित थे। 2 लंबे इंतजार के बाद आखिर रूड़की के मालवीय चौक से रेलवे स्टेशन तक की सड़क के दिन बहुर गए हैं। आज विधायक प्रदीप बत्रा ने डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। 3 कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन खत्म होने पर अब कांग्रेस भी सरकार पर सवाल उठाने लगी हैं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार हालात को काबू पाने में पहले से नाकाम है मरीजों को दवाइयां और इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे है, जिससे स्पष्ट है कि यह सरकार पूरी तरह विफल साबित है, एक तरफ कुंभ चल रहा है और दूसरी तरफ प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है 4 रूडकी के मेहवड कला गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित होने के बाद दलित संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। आज इस मामले को लेकर झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल दर्जनों ग्रामीणों के साथ जॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल के आवास पर पहुंचे और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। 5 रुड़की के विनय विशाल अस्पताल में एक मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाकर काफी हंगामा किया है उनका कहना है की उनके मरीज को तबियत खराब के चलते विनय विशाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था आरोप है की कोरोना की रिपोर्ट आने से पहले ही उनके मरीज को कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया गया 6 रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गाँव में उत्तराखंड गौ संरक्षण स्क्वायड की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर आज एक घर पर छापा मारकर तीन कुंतल से भी ज्यादा गोमांस बरामद किया है। इतना ही नहीं टीम ने मौके से तीन लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया है। 7 भारत के चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने आज मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से बीजापुर हाउस में मुलाकात की। इस अवसर पर जनरल रावत की पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी भी सपत्नीक उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत और उनकी पत्नी डॉ रश्मि रावत ने सभी का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।