मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कोरोना के मरीजों के लिए रेमडिसीविर इंजेक्शन की मारामारी जोरों पर है । रैमडिसिवर इंजेक्शन लेने के लिए मरीजों के परिजन राजधानी भोपाल के सबसे बड़े दवा मार्केट में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं । लेकिन घंटों तक मशक्कत करने के बावजूद उन्हें पूरे दवा मार्केट में यह इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है । रैमडिरिसीवर इंजेक्शन लेने पहुंचे मरीजों के परिजनों से और अस्पताल के संचालकों से जब ई एम एस टीवी ने बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल से जवाब मार्केट की दुकानों का पता दिया जाता है लेकिन दवा मार्केट पहुंचने पर उन्हें उल्टा अस्पताल के लिए लौटा दिया जाता है । जिससे मरीजों के परिजनों को इंजेक्शन लेने के लिए कासा परेशान होना पड़ रहा है । और अब मरीजों के परिजनों को यह इंजेक्शन , संजीवनी बूटी ढूंढने के बराबर लग रहा है । बाइट - अंकित धुर्वे , अस्पताल संचालक बाइट - ग्राहक