राज्य
मध्यप्रदेश में कोरोना कहर के बीच अपनों की माैत पर अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। जबलपुर के पाटन से भाजपा के नुनसर मंडल अध्यक्ष अजय पटेल का सोशल मीडिया पर दर्द छलक पड़ा। दादी और निकट के दो लोगों की मौत पर लिखा - जब मंडल अध्यक्ष जैसे पद पर होने के बावजूद मैं इंजेक्शन और ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं कर सका और मैं अपनो को नहीं बचा सका तो आम इंसान की क्या हालत होगी। इसी के बाद अजय ने शिवराज सरकार को निकम्मी सरकार बताया। हलाकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मेरे सोशल मीडिया की जो पोस्ट है उसको बढ़ा चढ़ा कर न बताएं मैंने उसमे कोई अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है।