Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Apr-2021

24 घंटे में 11,269 पॉजिटिव मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। प्रदेश में पहली बार 11,269 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 66 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे का रिकवरी रेट 57% रहा, इस दौरान 6397 लाेग ठीक होकर लौटे हैं। भोपाल में अब इंदौर से ज्यादा केस मिलने लगे हैं। महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश में कंस्ट्रेटर वॉर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार मध्य प्रदेश के कंस्ट्रेटर मशीनें रोकने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र से पहले कंस्ट्रेटर मशीनों का ऑर्डर दिया था, लेकिन निर्माता कंपनियों पर दवाब बनाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की सप्लाई रोक कर महाराष्ट्र में आपूर्ति करे। भोपाल, इंदौर व उज्जैन में 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक सब बंद मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है। बड़े शहराें का हाल ज्यादा खराब है। इस बीच भोपाल, इंदौर और उज्जैन शहर में लॉकडाउन बढ़ाकर 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 853 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी कोरोना मरीजों के लिए जीवनरक्षक माने जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल से चोरी हो गए। चोरों ने सेंट्रल स्टोर की ग्रिल काट कर 853 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी कर ले गए। रेमडेसिविर किल्लत के बीच MP में सरकारी अस्पताल से पहली बार इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया है। 30 अप्रैल तक 2 लाख के करीब एक्टिव केस मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से अपनेपाव पसार रही है। सरकार के एक्सपर्ट्स की मानें तो, आने वाले दो हफ्तों से पहले यानी 30 अप्रैल तक प्रदेश में कोरोना के 1 लाख 85 एक्टिव केस होंगे। इस हिसाब से मरीजों की आपूर्ति के लिये 651 टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी। नरसिंह मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी श्याम देवाचार्य की कोरोना से मौत मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने के बाद शुक्रवार को देहावसान हो गया। बता दें कि, वो हरिद्वार में चल रहे कुंभ में भाग लेने गए थे और वहीं कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे भोपाल से कैंसिल हुईं 8 फ्लाइट्स भोपाल से मुंबई जाने वाली फ्लाट्स सहित 8 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी वजह ऑपरेशनल बताई है. अथॉरिटी के मुताबिक, मुंबई के अलावा भोपाल- आगरा और आगरा-भोपाल, प्रयागराज-भोपाल, भोपाल-प्रयागराज, दिल्ली-भोपाल और भोपाल-दिल्ली फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण फ्लाइट को पैसेंजर नहीं मिल रहे. लोग इन परिस्थितियों में बाहर निकलने से बच रहे हैं.