Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Apr-2021

कृषि महाविद्यालय के 12 छात्र संक्रमित 1 कोरोना ने अपनी दूसरी पारी की रफ्तार तेज कर दी है देर शाम मंगलौर के गुरुकुल नारसन के राजा महेंद्र प्रताप प्रेम कृषि महाविद्यालय के 12 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 2 हरिद्वार में चल रहे कुंभ में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। कुंभ ड्यूटी में तैनात 33 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिंता की बात है कि कुछ पुलिस कर्मियों ने तो कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दो डोज भी लगवाई थी। 3 कोरोना संक्रमण के चलते आज हल्द्वानी बाजार को पूर्ण बंद रखने का आह्वान सफल होता नजर आ रहा है। हल्द्वानी शहर के बाजार समेत गली मोहल्लों की अधिकतर दुकानें भी बंद नजर आ रही है, पुलिस और प्रशासन की टीम साथ मिलकर पूरे बाजार का जायजा भी ले रही है, कई जगह कुछ दुकानें खुली पाई गई जिन्हें प्रशासन ने बंद कराया है, जबकि नगर निगम द्वारा पूरे बाजार को सैनिटाइज करा जा रहा है, 4 क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने जानकारी देते हुए बताया है कि लालकुआं वासियों को टूलेन का बाईपास दिए जाने की कवायद चल रही है उन्होंने कहा है कि नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के दौरान लालकुआं वासियों को डर था कि हाईवे में उनकी मकान व दुकानें चली जाएंगी मगर यह शंशय खत्म हुआ है और लालकुआं मौजूदा समय में यथावत रहेगा। 5 सीमांत क्षेत्र धारचूला जिला पिथोरागढ़ में लगातार कोरोना पोजटीव कैस आ रहे हैं । अभी 2 दिनों में पांच लोगों को कोरना पॉजिटिव निकला है। इसमें एक व्यापारी एक अध्यापक और एक आर्मी दो सरकारी कर्मचारी है। 6 रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र के मेहवड़ कला गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया गया, जिसके बाद मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग मौके पर आ धमके। साथ ही भीम आर्मी कार्यकर्ता भी सूचना पाकर मौके पर जुटने लगे। गुस्साए लोगों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। व 7 मीडिया कर्मियों का आवागमन देखते हुए मीडिया सेन्टर नीलधारा हरिद्वार में कोविड जांच शिविर लगाया गया है। इस दौरान 138 मीडिया कर्मियों और अन्य कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों ने अपनी अपनी जांच करवाई है। 8 उत्तराखंड सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लागू किया गया है। हल्द्वानी शहर में भी नाइट कर्फ्यू का असर दिखाई दिया 10रू30 बजते ही शहर की सड़कें पूरी तरह से सुनसान हो गई इसके साथ ही होटल रेस्टोरेंट्स सहित सभी दुकाने भी बंद नजर आई। नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है।