Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Apr-2021

कलेक्टर ने बैठक में ही अस्पताल के PRO को जेल भेजा 1 कलेक्टर ने बैठक मेंअस्पताल के PRO को जेल भेज दिया कोरोना महामारी के बीच मरीजों से अस्पतालों में लूट खसोट की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर शुक्रवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने कड़ा एक्शन ले लिया। एआईसीटीएसएल में सबसे ज्यादा शिकायतों वाले 30 अस्पतालों की कलेक्टर ने बैठक ली। बैठक में गलत जानकारी देने पर एक अस्पताल के पीआरओ को कलेक्टर ने बैठक से ही उठाकर थाने ले जाने को कहा। 2 मप्र. शासन लिखी गाड़ी में लाखों रुपए रखे होने का आरोप शुक्रवार को दमोह में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन व उनके समर्थकों ने एक होटल के बाहर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन का आरोप है कि मप्र. शासन लिखी एक गाड़ी में दो बैगों में लाखों रुपए रखे हुए थे जिनकी सूचना समर्थकों ने उन्हें दी थी। 3 उप चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाईं दमोह में 15 अप्रैल को पहली बार 128 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अभी तक यहां रोज के संक्रमितों का आंकड़ा 100 से कम रहा है। यानी उप चुनाव का प्रचार थमने के बाद कोरोना की रफ्तार बढ़नी शुरू हुई है। 4 प्रेस वार्ता में भावुक हुए विधायक संजय शुक्ला कोरोना से इंदौर शहर के बिगड़ते हालात में स्थानीय प्रशासन और सरकार के साथ ना मिलने से एक प्रेससवार्ता के दौरान कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा अस्पताल में भर्ती ओर में हर दिन अस्पतालों में लोगों की सेवा के लिए जा रहा हूँ। शहर के मंत्री सांसद विधायक गायब है। कलेक्टर एडीएम मेरे फ़ोन नहीं उठाते। इतना कहते ही विधायक शुक्ला भावुक हो उठे और उनकी आँखों से आंसू झलक गए । 5 कोरोना से लड़ने विधायकों को सरकार की छूट मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तूफानी दस्तक का असर सरकार के खजाने पर पड़ना शुरू हो गया है। सरकार ने सीमित संसाधनों के चलते अब विधायकों को अपनी निधि से कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी उपकरणों के लिए राशि खर्च करने का अधिकार दे दिया है। यानी वेंटिलेटर, पीपीई किट, मास्क, ग्लोब्ज, सेनेटाइजर विधायक की अनुशंसा पर खरीदे जा सकेंगे। 6 BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर की तलाश राजधानी भोपाल में कोरोना की विकट स्थिति के बीच बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर की फिर तलाश की जा रही है. उन्हें तलाशने के लिए एनएसयूआई ने बीजेपी मुख्यालय और प्रज्ञा के लोकसभा क्षेत्र भोपाल जगह-जगह लापता के पोस्टर चस्पा कर दिये हैं. एनएसयूआई ने उनका पता बताने यानि ढूंढने वाले व्यक्ति को उचित इनाम देने का भी ऐलान किया है. 7 ऑक्सीजन टैंकर के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन के टैंकरों के लिए ग्रीन कोरिडोर बनाया जाएगा इसके साथ ही सरकार ने ऑक्सीजन टैंकरों को एंबुलेंस का दर्जा पहले ही दे दिया है जिससे ऑक्सीजन टैंकर समय पर अस्पताल पर पहुंच सकें यह बयान 8 24 घंटे में 11,045 नए केस मध्यप्रदेश में अब कोराेना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। प्रदेश में 15 अप्रैल को रिकार्ड 11,045 नए केस मिले हैं। इस दौरान 60 मरीजों की मौत हुई, जबकि 24 घंटे में अकेले भोपाल में ही 112 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया।