जब हम दूसरों को खुशी देते हैं तो हमें सच्ची खुशी मिलती है। ऐसे ही कुछ लोग कोरोना से जूझ रहे मरीज और उनके परिजन के लिए फरिश्ते बनकर आये है। हम बात कर रहे है। डायल 100 में पदस्थ एसपी शशांक गर्ग की। शशांक गर्ग की पोस्टिंग अभी फील्ड में नहीं है इसके बावजूद वे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए महामारी के इस दौर में पीड़ितों और जरुरतमंदो की सेवा में जुटे हुए है। शशांक गर्ग ने इंडिया कोविड हेल्प नामक एक ग्रुप बनाया है। इसमें उन्होंने भोपाल, इंदौर और जबलपुर के परिचित लोगों और व्यक्तिगत मित्रों को जोड़ा है। जिसके माध्यम से शशांक की टीम कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन, जरूरी दवाएं, प्लाज़्मा और संक्रमितों को अस्पताल एक पहुंचाने का काम कर रही है। इसके साथ ही शशांक गर्ग और उनके दोस्तों द्वारा कोरोना पीड़ितों को अस्पताल में जगह की उपलब्धता से लेकर कोरोना से सम्बंधित तमाम जानकारी भी दी जा रही है। ईएमएस टीवी की ओर मानवता की सेवा में लगे ऐसे व्यक्तियों का दिल से शुक्रिया। इसी तरह खुशियां बांटते रहे और महामारी के इस दौर में लोगों की मदद करते रहें ।