एक साथ 11 छात्र कोरोना पॉजिटिव 1 देशभर में कोरोना के मामले सेकंड स्टेज में तेजी से सामने आ रहे हैं उत्तराखंड में पैर पसार चुका करोना जसपुर में तेजी से फैल रहा है तो जसपुर के मारिया स्कूल में 11 छात्र कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया तो आनन-फानन में स्कूल को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया वही जसपुर में मारिया स्कूल सहित 26 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिसमें 5 जसपुर के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की एक फैमिली भी करोना पॉजिटिव पायी गई है. देखने वाली बात यह है कि अभी तक एक भी डोस किसी अध्यापक को नहीं दी गई 2 चंपावत जिला अस्पताल में बने कोविड-19 सेंटर में आज ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए ग्रामीणों को वैक्सीन खत्म होने के कारण बैरंग लौटना पड़ा। ग्रामीणों को वैक्सीन खत्म होने की सूचना नहीं थी। पीएमएस डॉक्टर आरके जोशी ने बताया कि वैक्सीन खत्म होने के कारण वैक्सीन सेंटर में टीकाकरण नहीं हो पाया । वैक्सीन पहुंचते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। 3 रुड़की क्षेत्र में बढ़ते कोरोना मामलो को लेकर अब रामपुर स्थित सब्जी मंडी प्रशासन भी सख्त हो गया है अब मंडी में बिना मास्क के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है बता दे की रुड़की क्षेत्र में लगातार कोरोना मामले बढ़ते जा रहे है कोरोना माहमारी की चपेट में आने से स्कूल से लेकर कॉलेज और आई आई टी रुड़की भी नहीं बच पाई है बढ़ती महामारी को देखते हुए अब सब्जी मंडी प्रशासन ने भी सख्ती कर दी है अब सब्जी मंडी में किसी को भी बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा 4 श्रीनगर नगर पालिका पर लगे टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोप पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में बूचड़खाने के टेण्डर प्रक्रिया में समिति ने भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाए है,इस संबंध में शिकायत कर्ताओ ने जिलाधिकारी पौड़ी को भी ज्ञापन देकर इसमें जांच की माँग की है, शिकायतकर्ताओं ने नगर पालिका के कर्मचारियों पर टेण्डर खोले जाने के एवज में रिश्वत की माँग किये जाने का भी आरोप लगया।पूर्व पशुबधशाला ठेकेदार और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी जरूर इस प्रकरण की जाँच करवाएंगे और उचित न्याय दिलाएंगे। 5 काशीपुर में कोरोना पसार रहा तेजी से पैर, 3 दिन में 134 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, चौती मेले के आयोजन पर मंडरा रहे संकट के बादल देशभर के साथ-साथ देव भूमि उत्तराखंड में भी कोरोना की दूसरी लहर तेजी से अपने पैर पसार रही है.. हरिद्वार में जहां कुंभ के दौरान साधु संतों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है तो वही प्रदेशों में भी लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है..वही काशीपुर में भी 3 दिनों में 134 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.. 6 लकसर में कोरोना विस्फोट हुआ है जंहा पर गोवर्धनपुर स्थित के जीबीवी हॉस्टल की 26 छात्राओं की जांच में 13 को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। साथ ही स्टाफ की एक महिला सदस्य भी कोरोना संक्रमित मिली है-- स्वास्थ्य विभाग ने छात्रावास को कंटेनमेंट जोन बनाकर छात्राओं को आइसोलेट कर दिया है।