गुरुवार को भोपाल में 112 कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार हुआ। भदभदा में 72, सुभाष नगर में 30 दाह संस्कार हुए और झदा कब्रिस्तान में 10 शवों को दफन किया गया, लेकिन सरकारी आंकड़ों में भोपाल में आज भी सिर्फ 4 मौतें दर्ज की गईं। श्मशानों में हालात ऐसे कि अब जगह कम पड़ गई है। लकड़ियां खत्म होने को हैं। लकड़ियां जमाते दाह संस्कार करने वालों के हाथों में छाले पड़ चुके हैं और शवों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। प्रदेश में जिस रफ्तार से कोरोना ने पैर पसारे है, उसे लेकर केंद्र सरकार ने चिंता जाहिर की है। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मप्र में भी तेजी से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते नए मामलों के बीच गुरुवार देर शाम को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की समीक्षा के लिए उच्च-स्तरीय बैठक की।बैठक में प्रदेश सरकार ने केंद्र से ऑक्सीजन, बेड और आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने की मांग की है। ऑक्सीजन की कमी के बाद अब खंडवा के कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन बेड खत्म हो गए हैं। यहां कोरोना मरीज अस्पताल के बाहर बरामदे में तड़प रहे हैं। इंदौर की स्थिति भी बिगड़ गई, जिससे परिजन उन्हें नहीं ले जा पा रहे हैं। मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि हमारे पास वाकई में ऑक्सीजन बेड नहीं है। इधर, मंत्री-कलेक्टर कोविड की बेहतर स्थिति को लेकर दावे करते हैं। सागर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गुरुवार रात दस बजे से 22 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। देर रात कलेक्टर दीपक सिंह ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। यह सभी नगरीय क्षेत्र नगर निगम सागर, छावनी बोर्ड कैंट, नगरीय निकाय मकरोनिया, शाहपुर, राहतगढ़, सुरखी, बिलहरा, बांदरी, मालथौन, खुरई, बीना, देवरी, बंडा, शाहगढ़, रहली, गटाकोटा में लागू रहेगा। जबलपुर जिले में 15 अप्रैल को कोरोना संक्रमितों की सरकारी संख्या 724 पहुंच गई। एक अप्रैल को 185 लोग संक्रमित हुए थे। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। चिंता इस बात की कि इसी रफ्तार से मरीज सामने आए तो अगले दो दिनों में उन्हें कहां भर्ती करेंगे। गुरुवार को कलेक्टर अमला लेकर पूरे शहर में घूमे और मरीजों को भर्ती करने के लिए नया ठौर ढूंढा। हालांकि अभी तय नहीं हो पाया है कि कहां मरीजों को भर्ती किया जाएगा और उनका इलाज कहां होगा। राजधानी भोपाल में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ये ठगी 3 साल तक चलती रही. ठगों ने BHEL के रिटायर्ड ऑफिसर को 40 लाख का चूना लगा दिया. साइबर पुलिस ने इस मामले में दिल्ली और कानपुर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास बड़ी मात्रा में क्लाइंट्स का डेटा भी जब्त किया गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता, राज्यसभा सदस्य और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वरिष्ठ नेता ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 'मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं फिलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन हूं. कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आईसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें.' उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ शुरू किया गया है. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए 9 दिनों तक ये यज्ञ चलेगा. नाथ सम्रदाय से ताल्लुक रखने वाले संत आदित्य नाथ योगी के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके अनुयायी और नाथ सम्प्रदाय के कई संत अब मुख्य मंत्री की स्वास्थ्य कामना के लिए उज्जैन के बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों के अलावा मध्य प्रदेश में भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है. इसे देखते हुए इस इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. जिसके मुताबिक भोपाल, इंदौर, उज्जैन और देवास को छोड़कर अन्य जिलों में 50% इंजेक्शन के आवंटन का अधिकार कलेक्टर को दिया गया है. गाइडलाइंस में यह भी कहा गया है कि अनुबंधित अस्पताल से कोई राशि नहीं ली जाएगी, जबकि प्राइवेट अस्पतालों से प्राप्त राशि का कुछ हिस्सा रेडक्राश में जमा कराया जाएगा.