राजधानी भोपाल में कोरोना काल के दौरान मौत के मामले में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए. बुधवार को 1 दिन में 88 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसने पिछले सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इस मौत के आंकड़े से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है. हालांकि, ये श्मशान घाट और कब्रिस्तान का आंकड़ा है. सरकारी रिकॉर्ड सिर्फ 8 लोगों की मौत बता रहा है. प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। जबलपुर में लिक्विड प्लांट में आई खराबी के कारण ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से गुरुवार सुबह 5 मरीजों की मौत हो गई। सभी वेंटिलेटर पर थे। वहीं 4 की हालत गंभीर है। यहां के मेडिसिटी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से वेंटिलेटर पर 82 वर्षीय महिला की तड़प-तड़प कर जान चली गई। वहीं 4 की मौत सुख-सागर मेडिकल कॉलेज में हुई है। कोरोना मरीज़ों के लिए ज़रूरी रेमेडिसिविर इंजेक्शन की खेप इंदौर पहुंच चुकी है.इसे नागपुर से मंगवाया गया है.इसे रिसीव करने एडीएम अजय देव शर्मा और एमवाय हास्पिटल के डीन संजय दीक्षित एयरपोर्ट पहुंचे.इंदौर से इसे उज्जैन, देवास, भोपाल, ग्वालियर रीवा तक भेजा जाएगा.छः चॉपर से पूरे राज्य में इसे भेजा जाएगा.बड़े शहरों में स्टेट प्लेन से भेजी जाएगी यह दवाई. इंदौर के लिए यह थोड़ी राहत की खबर है। शहर में अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन जुटाने के लिए हर स्तर पर प्रयास शुरू हो गए हैं। अभिनेता सोनू सूद ने 10 ऑक्सीजन जनरेटर भेजा है। फैक्टरी और संस्था ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए आग आ रहे हैं। बुधवार को 100 ऑक्सीजन के सिलेंडर सौंपे गए हैं। जिला प्रशासन ने बुधवार को एक मीटिंग कर तीन अलग-अलग विभागों से भी अपील कर ऑक्सीजन सिलेंडर देने की अपील की थी। इंदौर में लगातार जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया कि खंडवा रोड इलाके में राधास्वामी सत्संग आश्रम को अस्थायी कोविड केयर सेंटर के तौर पर तैयार किया जाएगा. शुरुआती तौर पर यहां 500 बिस्तर के साथ केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है । जबलपुर में कोरोना कर्फ़्यू में आज से और अधिक सख़्ती शुरू कर दी गयी है.आम लोगों की लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने ये कदम उठाया है.आज से किराना दुकाने बंद कर दी गयी हैं.अब सिर्फ़ होम डिलीवरी से राशन की सप्लाई होगी.सब्ज़ी और फल मंडी के समय में भी बदलाव किया गया है.अब सुबह 4 से 8 बजे तक ही मंडी खुलेंगी.कर्फ़्यू में मिल रही छूट का लोग गलत फायदा उठा रहे थे.कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा था. इंदौर,जबलपुर के बाद अब एपी का चौथा महानगर ग्वालियर भी आज से कोरोना कर्फ्यू की जद में आ गया है.यहां 7 दिन तक कर्फ्यू जारी रहेगा.इस दौरान शॉपिंग मॉल,जिम,धर्मस्थल,सभी बाजार बंद रहेंगे.शहरी परिवहन भी बंद रहेगा.लेकिन मेडिकल स्टोर, पेट्रोलपंप, PDS राशन दुकानें,दूध डेयरी,बेकरी,फल- सब्जी ठेले सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक खुलेंगे.किराना दुकानें, रेस्त्रां में सिर्फ होम डिलीवरी होगी.पहले से तय शादी समारोह होंगे जिसमें कुल 50 लोगों के शामिल होने की छूट है. प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव हाे रहा है। राजधानी समेत इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद संभाग के जिले में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तेज हवा चलने के साथ ही बारिश होने की संभावना बताई है। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। इससे नमी आने से बादल बन रहे है।