आग से 700 किसानों की खड़ी फसल मिनटों में खाक इस साल मध्य प्रदेश में हर तरफ आग का तांडव दिख रहा है. खेल-खलिहान और जंगलों में आग की खबरें आ रही हैं. सतना जिले के जैतबारा कस्वे के पास मेंहुती गांव में एक खेत में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगी. इसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. हवा चलने के कारण ये तेज़ी से फैली और खेतों को अपनी चपेट में लेते हुए पास के सुहास गांव तक पहुंच गई . ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आग की लपटों ने चार सौ एकड़ में लगी खेत में खड़ी पकी हुई गेहूं की फसल को अपनी चापेत्में लिया कोरोना के कहर के बीच बड़ी राहत ध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते डिमांड बढ़ने की वजह से शॉर्टेज हुए जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन का संकट भी आगामी दो से तीन दिनों के भीतर खत्म हो जाएगा। बता दें कि, जल्द ही सरकार 1 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने जा रही है। वहीं, रोजाना की व्यवस्था के अनुसार, लगातार 10 से 15 हजार इंजेक्शन मंगाए जा रहे हैं। बता दें कि, एक दिन पहले ही रेमडेसिविर के 47 हजार डोज मंगाए गए हैं। MP के हालात विकट - सीएम शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात विकट हो गए हैं। जरूरत पड़ी तो रेमडेसिविर इंजेक्शन हेलिकॉप्टर से जिलों में पहुंचाएंगे। शिवराज ने कहा कि अब प्रदेश में मास्क काे लेकर ज्यादा सख्ती की जाएगी। ऑक्सीजन के हो रहे इंतजाम - सीएम शिवराज उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के इंतजाम में केंद्र सरकार सहयोग कर रही है, लेकिन समस्या सभी जगह है। रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी चर्चा हुई है, जरूरत पड़ने पर राउरकेला और भिलाई आदि से रेल द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर बुलवाए जा सकें। भोपाल में धरने पर बैठे विधायक मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। बुधवार को कांग्रेस के विधायक मिंटो हाॅल परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर धरने पर बैठे। विधायकों ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत हो रही है। कमलनाथ ने दमोह में किया मेगा रोड शो बुधवार को कांग्रेस पीसीसी चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दमोह पहुंचे। कमलनाथ ने दमोह में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के समर्थन में रोड शो निकाला।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रोड शो शुरू करने के पहले आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह शहर में रोड शो पर निकले। रोड शो में उनके साथ कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की बेटी मौजूद रहीं। उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। भोपाल का रेडक्रॉस अस्पताल बनेगा कोविड केयर सेंटर राजधानी भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में इजाफा किया जा रहा है. तो वहीं रेडक्रॉस हॉस्पिटल को भी कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. इसी को लेकर आज चिकित्सा, शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, एसीएस मो. सुलेमान और भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया बिगड़ रहे हालातों को लेकर मंत्री के सामने बिफरे विधायक जबलपुर जिले में कोविड की रोकथाम व बचाव के लिए नियुक्त मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने मंगलवार को सर्किट हाउस में विधायकों के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की। जिसमें कोविड नियंत्रण पर चर्चा की गई। बैठक में विधायकों ने मंत्री से कहा कि जबलपुर के हालात बेकाबू हो गए हैं और लाशों के ढेर लग रहे हैं। कोरोना कहर के बीच बदलेगा MP का मौसम मध्य प्रदेश में जल्द ही मौसम अपना मिजाज बदल सकता है. अगले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि चार अगल-अलग वेदर सिस्टम एक्टिव होने की वजह से 15 अप्रैल से राज्य के कई संभागों में बौछारें पड़ सकती हैं.