Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Apr-2021

राजधानी भोपाल में कोविड से मरने वालों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है । यहां के कोविड मृतकों को अब 2 गज की जमीन भी नसीब नहीं हो पा रही है । बुधवार को ईएमएस टीवी की टीम राजधानी के सुभाषनगर विश्राम घाट पहुंची । इस विश्राम घाट में कोविड से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए 16 स्थान आरक्षित हैं । लेकिन यहां 1 दिन में दो गुने शवअंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे हैं । हालात यह है कि यहां शवों को जलाने के लिए जगह नहीं हैशवों का खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार किया जा रहा है । इतना ही नहीं श्मशान घाट में हालात इतने बदतर है कि यहां शवों के अंतिम संस्कार के लिए कोई इंतजाम नहीं हैऔर एक-एक एंबुलेंस में दो-दो डेड बॉडी रखकर लाई जा रही हैं । सुभाषनगर विश्राम घाट प्रबंधक का कहना है कि नगर निगम द्वारा यहां कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है उनके ही कर्मचारी यहां तक की कोविड मरीजों को परिजन ही शवों को अंतिम संस्कार कर रहे है। बाइट ‌- प्रबंधक , सुभाषनगर विश्राम घाट बाइट ‌- कर्मचारी, सुभाषनगर विश्राम घाट बाइट ‌- आनंद निषाद , मृतक के परिजन