कोरोना के संदिग्ध मरीज़ों को फर्श पर लेटाकर दी जा रही है ऑक्सीजन उज्जैन से एक रोंगटे खड़े करने वाली खबर सामने आई है, अस्पतालों में बेड की कमी है और मरीज़ फर्श पर लेटे हैं. वहीं उन्हें ऑक्सीजन लगायी जा रही है. ये मरीज़ कोरोना के हैं या नहीं इसका पता रिपोर्ट आने के बाद चलेगा. लेकिन सभी को सांस लेने में तकलीफ थी. अगर ये कोरोना पॉजिटिव हैं तो खुले में इनका इलाज करना कितना घातक है ये आसानी से समझा जा सकता है चिरायु अस्पताल के प्रबंधन का खुलासा भोपाल के चिरायु अस्पताल के प्रबंधन के अनुसार 7 दिन से रोजाना 10 से 15 मौतें सिर्फ उन्हीं के यहां हो रही हैं, जबकि सरकारी हेल्थ बुलेटिन में इस दौरान पूरे प्रदेश में 13 से 37 मौतें बताई गईं। मतलब, पूरे प्रदेश में जितनी मौतें हो रही हैं, उतनी अकेले चिरायु अस्पताल में हो रही हैं। अब पुलिस की सुरक्षा में चलेंगे ऑक्सीजन टैंकर - सीएम शिवराज मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ऑक्सीजन की कमी बड़ी समस्या बनी हुई है । इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा निर्णय लिया है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब ऑक्सीजन के टैंकर पुलिस की सुरक्षा के साथ चलेंगे । और उन्हें एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवा भी घोषित कर दिया गया है । स्वस्थ होकर घर लौटे परिवहन मंत्री सुर्खी विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं । मंगलवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया । पूर्व वित्त मंत्री का धमकी वाला वाडियो वायरल कांग्रेस विधायक और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कोरोना ड्यूटी में तैनात महिला हेड कांस्टेबल को खरी-खोटी सुना दी। इतना ही नहीं भनोट उसे सस्पेंड कराने की धमकी तक दे डाली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं। उमरिया के मशहूर 4 देवी मंदिरो में दर्शन पर रोक लगा उमरिया.जिले के मशहूर 4 देवी मंदिरो में दर्शन पर रोक लगा दी गयी है.कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं.ज़िले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये रोक लगायी गयी है. ग्वालियर में भी कोरोना कर्फ्यू भोपाल,इंदौर,जबलपुर सहित बड़े शहरों के बाद अब ग्वालियर में भी कोरोना कर्फ्यू लगने वाला है.15 अप्रैल की सुबह 6 बजे से अगले 7 दिन तक कर्फ्यू जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान दूध-दवा जैसी ज़रूरी सुविधाएं खुली रहेंगी. देशभर में भयावह स्थिति - विश्वास सारंग बढ़ते कोरोना संक्रमण पर MP के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान आया है.उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है.मप्र ही नहीं देशभर में भयावह स्थिति बन गयी है.इस बीमारी से बचने का एक ही उपाय है कि मास्क का उपयोग करें और बिना वजह भीड़ न लगाएं मध्य प्रदेश में एकदम से मौसम का मिजाज बदला मध्य प्रदेश में एकदम से मौसम का मिजाज बदल गया है.पिछले 5 दिन से दिन का पारा 40 डिग्री के नीचे लुढ़क गया है.मौसम विभाग का पूर्वानुमान कह रहा है कि आज या कल प्रदेश के 26 जिलों में तेज हवा के साथ हो बारिश होने की संभावना