मध्यप्रदेश में कोरोना से मौत के सरकारी आंकड़े और श्मशान घाट, कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के आंकड़ों में विरोधाभास के बीच बड़ा खुलासा हुआ है। भोपाल के चिरायु अस्पताल के प्रबंधन के अनुसार 7 दिन से रोजाना 10 से 15 मौतें सिर्फ उन्हीं के यहां हो रही हैं, जबकि सरकारी हेल्थ बुलेटिन में इस दौरान पूरे प्रदेश में 13 से 37 मौतें बताई गईं। मतलब, पूरे प्रदेश में जितनी मौतें हो रही हैं, उतनी अकेले चिरायु अस्पताल में हो रही हैं। चिरायु अस्पताल में इतनी मौतों की बात खुद वहां के सीएमडी अजय गोयनका ने कही है। उन्होने कहा कि चिरायु अस्पताल में पिछले एक सप्ताह में रोज 10 से 15 मौतें हो रही हैं। यदि प्रदेश भर में पिछले एक सप्ताह के मौतों के आंकड़े से तुलना करे तो चिरायु अस्पताल में ही प्रतिदिन 50% मौत होने की बात सामने आ रही है। साफ है कि कोरोना से मौत के सरकारी आंकड़ों में कहीं न कहीं गड़बड़ी है।