कुंभ की तुलना मरकज से ठीक नहीं - सीएम तीरथ सिंह रावत 1 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मरकज की कुंभ से तुलना करना ठीक नहीं है। वहां मरकज में लोग एक ही हॉल में सोते थे। जबकि कुंभ केवल हरिद्वार तक सीमित नहीं है। मुख्यमंत्री वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।उन्होंने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र ऋषिकेश से लेकर नीलकंठ क्षेत्र तक फैला है। स्नान के लिए 16 घाट हैं। अलग-अलग समय पर श्रद्धालु व साधु संत समाज के लोग स्नान कर रहे हैं। 2 पौड़ी जिले में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर से कोरोना रोकथाम को लेकर कमर कस ली है जिले की पुलिस टीम बाजारों से लेकर बस में चढकर लोगों को कोरोना रोकथाम का पाठ बखूबी पढा रही है और लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन लोगों को मास्क बांट रही है जो लोग कोरोना का डर उस दौर में भी भूला बैठे हैं जब कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ रहे हैं पुलिस टीम की ऐसी ही सजक्ता बाजारों मंे भी दिख रही है बाईट 1-प्रमोद शाह थानाध्यक्ष रिखणीखाल बाईट 2-संतोष पैंथवाल थानाध्यक्ष सतपुली 3 ब्रिटिश काल मे बनी चकराता की पाईप लाईन मरम्मत के अभाव मे चकराता वासियों के लिए पानी की पूर्ति पूरी नहीं कर पा रही है। जिससे की चकराता मे लोगों के लिए पानी समस्या पैदा हो गई है। लोगों का कहना है कि चकराता कैंट क्षेत्र होने के कारण यहां के लिए पानी की पूर्ति छावनी परिषद पूरी करता है और वह सुबह शाम एक घंटे के लिए चकराता वासियों को पानी देता है मगर उस एक घंटे मे बडे बडे होटल अपनी मोटर चला कर पानी खीच लेते है जिससे कि सार्वजनिक स्थानों पर लगे नलों मे बहुत कम पानी आता है और इस एक घंटे मे कई लोग पीने के लिए पानी भरने से भी वंचित रह जाते है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छावनी परिषद पानी की पूर्ति करने मे बिल्कुल नाकाम साबित हुआ है। जिससे कि लोगों को गाडियों से पानी टोना पड रहा है। बाईट- टीकाराम शाह,स्थानीय निवासी। बाईट- मोहित,स्थानीय निवासी 4 रमजान और भीमराव अम्बेडकर जयंती को लेकर मंगलौर कोतवाली में सी ओ मंगलौर ने शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एक बैठक ली जिसमे सभी धर्मों के लोगों को इकट्ठा कर रमजान और अम्बेडकर जयंती शांति पूर्वक मनाये जाने की अपील की मंगलौर सी ओ पंकज गैरोला ने कहा कि 14 अप्रैल से रमजानुल मुबारक का पवित्र महीना शुरू होने वाला है वही 14 अप्रेल को अम्बेडकर जयंती भी मनाई जानी है जिसको लेकर सभी समुदायों के लोगो को अपने अपने त्योहार शांति पूर्वक मना कर देश की एकता व अखंडता को कायम रखे 5 रूड़की की झबरेड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने आज 1 करोड़ 48 लाख की लागत से बनने वाली 6 किलोमीटर लंबी सड़क का फीता काटकर शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा की आज लेबर चौक रामनगर से खाताखेड़ी इकबालपुर की फाटक तक बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स व तारकोल से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया है । 6 मंगलवार को गडोली के जंगल में आग लग गई जिसे बुझाने में 68 वर्षीय रघु राम पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद किया व पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में लोहबा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ ने बताया कि घटना निजी नाप भूमि में हुई है जहां ग्रामीणों ने कंटीले तारों की बाड़ लगाई है, सम्भवतः रघुराम इन तारों में उलझ गया व आग से बाहर नहीं निकल पाया। 7 काशीपुर में शादी समारोह के दौरान एक रिसॉर्ट के बाहर से पार्षद की चोरी हुई कार को बरामद कर पुलिस ने पार्षद के ही दोस्त समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है..जबकि उनका एक साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.. पुलिस ने सभी आरोपितों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है..। 8 उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी का ऐतिहासिक चौती मेले का कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच काशीपुर में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने विधिवत पूजा अर्चना केे साथ शुभारंभ किया..प्रशासन की देख रेख में चलने वाला मेला आज से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगा.. काशीपुर में हर साल आयोजित होने वाले चौती मेले में दूर दूर से श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं जहाँ पूजा अर्चना के बाद मेले का आनंद लेते है.. बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते चौती मेला स्थगित कर दिया गया था.. इस बार चौती मेले में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसको लेकर भी प्रशासन ने बेहतर इंतजाम कर रखे हैं साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन मुस्तेद है..। वही काशीपुर के चौती मैदान में लगने वाले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध चौती मेले का कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने शुभारंभ किया..इस दौरान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने मां भगवती से देश में कोरोनावायरस बीमारी को खत्म करने की प्रार्थना की है.