राज्य
कोलार-शाहपुरा क्षेत्र के बाद राजधानी भोपाल में पूरे शहर में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार रात 9 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फू लगा दिया गया। मंगलवार को सड़कों पर इक्का दुक्का वाहन और लोग आते-जाते देखे गए। मार्केट की दुकानें पूरी तरह बंद रही। सिर्फ मेडिकल, मिल्क पार्लर, सब्जी और फल की दुकानें खुली मिली। खास बात तो यह है कि इस बीच दिहाड़ी मजदूर काम की तलाश में 10 नंबर इंतजार करते भी देखे गए।